जिले में तीन उपखण्ड क्षेत्र ऐसे है जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से लक्ष्य से भी अधिक टीकाकरण कर लिया है। इनमें हमीरगढ, भीलवाड़ा तथा सुवाणा शामिल है। हमीरगढ़ ने लक्ष्य का ११३, भीलवाड़ा में १०८ तथा सुवाणा ने १०७ प्रतिशत लोगों के टीकाकरण किया है। जबकि बनेड़ा ने ९७, शाहपुरा ने ९४, फुलियाकलां ने ९२ तथा गुलाबपुरा में ९१ प्रतिशत लोगों के टीके लग चुके है। जबकि रायपुर, आसीन्द व जहाजपुर ने ८४ प्रतिशत करेड़ा, मांडल व मांडलगढ़ ने ८६ प्रतिशत लोगों के ही टीके लगाकर सबसे नीचे बने हुए है। जिला कलक्टर ने इन उपखण्ड क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे जल्द से जल्द पहली डोज का लक्ष्य हासिंल करने का प्रयास करें।
ब्लॉक लक्ष्य टीके लगे शेष प्रतिशत
हमीरगढ़ 60311 67965 7654 113
भीलवाड़ा 266659 287473 20814 108
सुवाणा 88401 94384 5983 107
बनेड़ा 93669 91061 2608 97
शाहपुरा 83742 79081 4661 94
फूलियाकलां 71645 66195 5450 92
गुलाबपुरा 104065 94241 9824 91
बदनोर 54078 47629 6449 88
गंगापुर 101367 88712 12655 88
कोटड़ी 131098 114289 16809 87
बिजौलियां 70134 60804 9330 87
माण्डलगढ 131182 113166 18016 86
माण्डल 99381 85609 13772 86
करेडा 79989 68685 11304 86
जहाजपुर 160945 135748 25197 84
आसीन्द 135977 114531 21446 84
रायपुर 75175 63247 11928 84
कुल योग 1807818 1672820 134998 93