scriptCG Crime: चाकू की नोक पर लूट, क्यूआर कोड से ट्रांसफर कराए 20 हजार, 3 आरोपी गिरफ्तार | Robbery at knife point, Rs 20 thousand transferred through QR code | Patrika News
भिलाई

CG Crime: चाकू की नोक पर लूट, क्यूआर कोड से ट्रांसफर कराए 20 हजार, 3 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: आरोपियों ने उज्जवल को जान से मारने की धमकी देकर उसकी मां से 20 हजार रुपए मंगाए। उज्जवल ने अपनी मां को फोन कर ढोल के क्यूआर कोड में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कराया।

भिलाईNov 30, 2024 / 02:00 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: चाकू की नोक पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चाकू और मोबाइल जब्त कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। इस मामले में शामिल एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: मंगलू बाबा निकला चोर… गृह शांति के नाम पर की 5 लाख की चोरी, दंपती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 25 अक्टूबर को उज्जवल जायसवाल ने शिकायत की थी। उसे आरोपी किशन, ढोल, माजिद खान और मिथलेश पाठक ने नवीन कालेज मैदान खुर्सीपार में मिलने बुलाया। वहां आरोपी माजिद खान ने उज्जवल से 20 हजार रुपए की मांग की। उज्जवल ने पैसे देने से इनकार कर दिया। माजिद ने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। चाबी मांगने पर नहीं दे रहा था।
उसी समय माजिद के दोस्त आरोपी ढोल, किशन और मिथलेश आकर खंजर निकाल लिए। उस पर वार कर दिया, जिससे उसे चोट आई और वह काफी डर गया। आरोपियों ने उज्जवल को जान से मारने की धमकी देकर उसकी मां से 20 हजार रुपए मंगाए। उज्जवल ने अपनी मां को फोन कर ढोल के क्यूआर कोड में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कराया।
इसके बाद आरोपी भाग गए थे। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी ढोल, किशन और मिथलेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार आरोपी माजिद की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: चाकू की नोक पर लूट, क्यूआर कोड से ट्रांसफर कराए 20 हजार, 3 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो