गे निकला मेरा पति, शादी के चार साल बाद भी नहीं बनाया शारीरिक सम्बन्ध
लेकिन इसके बावजूद समाज ने समलैंगिक समुदाय को स्वीकार नहीं किया है। लोग आज भी LGBT समुदाय के बारे में बात करते हुए झिझकते हैं। अगर किसी परिवार में कोई व्यक्ति समलैंगिक है तो उसके परिजन इसे स्वीकार करने से घबराते हैं। छुपाने की कोशिश करते हैं।कलयुगी मां ने अपना कुकर्म छुपाने के लिए नवजात को फेंका नाले में, राहगीरों की नज़र पड़ी तो…
हर हाल में बेटे के साथ
जिले के बैकुंठ पूरी की रहने वाली शोभा बजारी का बड़ा बेटा समलैंगिक है। जिसके कारण परिवार और समाज में उसे हय दृष्टि से देखा जाता है। शोभा बजारी का कहना है कि मुझे दुनिया से लेना देना नहीं है। अगर मेरे बेटे को कुछ हो गया तो क्या कोई उसकी कमी पूरी कर पायेगा। मेरे बेटे की ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है।हैदराबाद की घटना के बाद अब यहां मिली युवती की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस
समाज ऐसे लोगों को अपनाने से हिचकता है। लोग ऐसे लोगों को हिजड़ा जैसी तरह तरह की उपमा देते हैं। चिढ़ाते हैं, परेशान करते हैं। ये गलत है. इस पर रोक लगाना चाहिए। कई बार उसपर हमला भी हो चुका है।