बीएसपी में 200 एजेंसी कर रही काम : बीएसपी में करीब 200 एजेंसी काम कर रही है। इसमें बहुत से ऐसे हैं जो पेटी ठेकेदार के तौर (CG Hindi News) पर काम कर रहे हैं। वहीं कुछ बड़ी एजेंसी भी काम कर रही हैं। बीएसपी प्रबंधन हर दिन ठेका मजदूरों को चाय के लिए 10 रुपए प्रति मजदूर देता है।
चाय के नाम पर नौकरी जाने का डर ठेका मजदूरों का कहना है कि उनको ठेका एजेंसी चाय के नाम पर कोई पैसा नहीं देती है। इसके बाद भी प्रबंधन आसानी से उनके खातों में मजदूरों के (CG Hindi News)चाय का पैसा डाल देता है। मजदूर चाय का पैसा मांगने की हिम्मत इस वजह से नहीं जुटा पाते हैं, क्योंकि उनको नौकरी से बाहर कर दिए जाने का खतरा रहता है।
बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को चाय का पैसा एजेंसी नहीं दे रही हैं। प्रबंधन से इसमें एक व्यवस्था बनाने की मांग की जाएगी ताकि चाय का पैसा सीधे श्रमिकों (Bhilai News) को मिले।-संजय साहू, अध्यक्ष, स्टील ठेका श्रमिक यूनियन, इंटक, बीएसपी