scriptVideo: मां की अर्थी को कांधा देकर भावुक हुए मुख्यमंत्री भूपेश, गृहमंत्री ने बंधाया ढांढस ,निकली अंतिम यात्रा | Chief Minister Bhupesh Baghel mother dies | Patrika News
भिलाई

Video: मां की अर्थी को कांधा देकर भावुक हुए मुख्यमंत्री भूपेश, गृहमंत्री ने बंधाया ढांढस ,निकली अंतिम यात्रा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सुबह मां की अर्थी को कांधा देते वक्त बेहद भावुक हो गए। उनके आंख से आंसू बहने लगे। अर्थी को शव वाहन तक लाते वक्त वो कई बार फफक पड़े। (Bhilai news)

भिलाईJul 08, 2019 / 01:37 pm

Dakshi Sahu

CM Bhupesh

Video: मां की अर्थी को कांधा देकर भावुक हुए मुख्यमंत्री भूपेश, गृहमंत्री ने बंधाया ढांढस ,निकली अंतिम यात्रा

भिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सुबह मां की अर्थी को कांधा देते वक्त बेहद भावुक हो गए। उनके आंख से आंसू बहने लगे। अर्थी को शव वाहन तक लाते वक्त वो कई बार फफक पड़े। ऐसे में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने उन्हें ढांढस बंधाया। दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री की माता बिंदेश्वरी बघेल की अंतिम यात्रा भिलाई तीन स्थित सीएम निवास से निकली। इस दौरान उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री रवींद्र चौबे सहित कैबिनेट के सभी मंत्री और विधायक पहुंचे। अंतिम यात्रा के दौरान सीएम के साथ पैदल चलते हुए सभी नेता मुक्तिधाम की ओर बढ़ रहे हैं। (Bhilai news)
निजी अस्पताल में हुआ निधन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी बघेल का रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में रविवार की शाम निधन हो गया। सीएम बघेल उस समय हॉस्पिटल में ही थे। सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव समेत अन्य मंत्री भी पहुंचे। रविवार देर शाम उनके पार्थिक देह को रायपुर से भिलाई-3 स्थिति मुख्यमंत्री के आवास में लाया गया। जहां लोगों ने पहुंचकर अंतिम दर्शन किए। (Bhilai news)
Read more: Video: मां का पार्थिव देह देख फफक पड़े CM भूपेश, भिलाई में होगा आज अंतिम संस्कार, शामिल होंगे दिग्गज नेता और मंत्री….

निकली अंतिम यात्रा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता की अंतिम यात्रा सोमवार दोपहर 1 बजे भिलाई तीन स्थित निवास से निकली। अंतिम संस्कार उमदा रोड स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। शव वाहन के पीछे-पीछे पैदल चलते हुए मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल मुक्तिधाम की ओर बढ़ रहे हैं। उम्दा मुक्तिधाम में सीएम की माता का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में चारों ओर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।
CM Bhupesh Baghel
मां के बेहद करीबी थे सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी माता बिंदेश्वरी बघेल के बेहद करीबी थे।माता के निधन के बाद वे उनका पार्थिव देह देख फफक पड़े।अपने आंसुओं को रोकते हुए उन्होंने कहा कि मां की कमी जीवन में कोई भी पूरी नहीं कर सकता।78 वर्षीय बिंदेश्वरी बघेल केा दिल के दौरा पडऩे के बाद 24 जून को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया था। रविवार को उनकी हालत तेजी से बिगड़ी जिसे संभाला नहीं जा सका।
इन्होंनेे जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता के निधन की सूचना मिलते ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और जकांछ प्रमुख अजीत जोगी ने गहरी संवेदन जताई। भिलाई स्थित सीएम निवास के सामने देर रात लोगों की भीड़ जमी हुई थी।वहीं देर रात मंत्री, नेताओं और विधायकों के आने-जाने का सिलसिला लगा हुआ था। (Bhilai news)
Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Bhilai / Video: मां की अर्थी को कांधा देकर भावुक हुए मुख्यमंत्री भूपेश, गृहमंत्री ने बंधाया ढांढस ,निकली अंतिम यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो