यह भी पढ़ें:
CG Education: बीएड की 850 और डीएलएड 570 सीटें खाली, 16 दिसंबर तक प्रवेश के लिए मौका वर्तमान में स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी साहित्य, संस्कृत साहित्य, अंग्रजी साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, शिक्षा एवं छत्तीसगढ़ी में एमए के अलावा एमएसडब्ल्यू, एमएससी (गणित), एमएससी (कप्यूटर साइंस), एमकॉम में
प्रवेश दिए जाएंगे। सामान्य पाठ्यक्रमों के अलावा रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रमों का भी संचालन होगा।
कई रोचक विषय भी मिलेंगे
इसमें पीजीडीसीए, डीसीए, डिप्लोमा इन योग साइंस, डिप्लोमा इन सॉइकोलॉजिकल गाइडेंस एंड काउंसलिंग, रामचरितमानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा शामिल है। इसके अलावा जीएसटी में 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स एवं रामचरितमानस से संबधित एकवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। क्षेत्रीय केन्द्र दुर्ग के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आलोक कुमार चंद्राकर ने बताया कि दूरदराज व आदिवासी क्षेत्रों के उच्च शिक्षा सुविधा से वंचित महिलाएं, सेवारत अधिकारी व कर्मचारी और शिक्षक इसका लाभ सकते हैं।