scriptCG Weather Update: साल के पहले दिन 1.4 डिग्री गिरा तापमान, बढ़ने लगी ठिठुरा देने वाली ठंड | Temperature dropped by 1.4 degrees on the first day of the year | Patrika News
भिलाई

CG Weather Update: साल के पहले दिन 1.4 डिग्री गिरा तापमान, बढ़ने लगी ठिठुरा देने वाली ठंड

CG Weather Update: मौसम विभाग ने 3 जनवरी से दुर्ग जिले के तापमान में 2 से 4 डिग्री की और गिरावट आने की संभावना जताई है। उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन दोबारा से शुरू हो गया है।

भिलाईJan 02, 2025 / 12:53 pm

Love Sonkar

CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: दुर्ग जिले में एक ही दिन में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री कम हो गया है। मंगलवार को जहां न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री था, वह बुधवार को घटकर 14.7 डिग्री सेल्सियस हो गया। इसमें औसत से 1.4 डिग्री की गिरावट आई है। इधर, दिन का तापमान अभी भी सामान्य से एक डिग्री की बढ़ोतरी पर 30.2 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: CG Weather News: फिर से रुठा मानसून, लगातार बढ़ रहा उमस का स्तर, तापमान बढ़कर पहुंचा 32.2 डिग्री पर…
मौसम विभाग ने 3 जनवरी से दुर्ग जिले के तापमान में 2 से 4 डिग्री की और गिरावट आने की संभावना जताई है। उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन दोबारा से शुरू हो गया है। इससे 2 जनवरी को मौसम साफ बना रहेगा और तापमान में गिरावट आएगी।
फिलहाल, विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ के लिए कुछ पैकेट में शीतलहर चलने का अनुमान लगाया है। दुर्ग संभाग के कुछ जिले भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। तापमान जनवरी के महीने में 7 से 9 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है।

Hindi News / Bhilai / CG Weather Update: साल के पहले दिन 1.4 डिग्री गिरा तापमान, बढ़ने लगी ठिठुरा देने वाली ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो