scriptCG Crime News: शराबी बेटे ने जला दिया अपना ही घर, मां की इस बात पर भड़क उठा फिर… गिरफ्तार | CG Crime News: Son set the house on fire | Patrika News
भिलाई

CG Crime News: शराबी बेटे ने जला दिया अपना ही घर, मां की इस बात पर भड़क उठा फिर… गिरफ्तार

Crime News: दुर्ग में सोमवार को एक शराबी युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी। कारण सिर्फ इतना था कि, उसने अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे।

भिलाईDec 03, 2024 / 12:46 pm

Khyati Parihar

Bhilai Crime News
CG Crime News: शराब के लिए मां ने पैसे देने से मना किया तो बेटा ने अपने ही घर में आग लगा दी। मां की शिकायत पर पुलिस ने बेटा को गिरफ्तार किया है। यह घटना उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पतोरा का है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम पतोरा निवासी लक्ष्मी श्रीवास ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिसके अनुसार उसका बड़ा बेटा तरूण श्रीवास (20) शराब के नशे की हालत में आकर पैसा मांग कर परेशान कर रहा था। वह पैसा नहीं है बोलकर अपने मायके चली गई। शाम को छोटे बेटा ने फोन करके बताया कि तरूण ने घर में आग लगा दी है। जिससे घरेलू सामान व मकान में लगे लकड़ी के सामान जल गया है। इस पर पुलिस ने धारा 326 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Crime News: मकान में चल रहा था अवैध हुक्का बार, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… संचालक समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

बेटा गिरफ्तार

एसडीओपी पाटन ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। तब थाना उतई पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई। पुलिस को रविवार को मुखबिर से पता चला कि तरूण श्रीवास मैत्री गार्डन चौक भिलाई में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तरूण को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। उसने घर में आग लगाने का बात को स्वीकार किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी, उपनिरीक्षक प्रमोद सिन्हा, नेमन सिंह साहू, महेश देवांगन, राजीव दुबे की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Bhilai / CG Crime News: शराबी बेटे ने जला दिया अपना ही घर, मां की इस बात पर भड़क उठा फिर… गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो