पानी की किल्लत से सभी परेशान पेयजल समस्या को लेकर चांद बी कहने लगीं कि पानी की जरूरत पूरी हो। यहां रहने वाले लाचार हैं, कहां से लेकर आएं पानी। (Assembly Elections 2023) घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। चाय दुकान पर मिले चैतराम कुर्रे ने बताया कि लोग नाली में से गुजरी पाइपलाइन से पानी भरते हैं। एक बाल्टी के लिए लंबे समय तक नाली में बैठे रहना पड़ता है।
सरकारी राशन दुकान में चना, गेहूं और तेल भी मिले भिलाई-चरोदा नगर निगम के जी केबिन वार्ड में रहने वाली रेखा विश्वकर्मा ने बताया कि सरकारी राशन दुकान में सिर्फ चावल मिल रहा है। दूसरे राज्यों में चना, गेहूं, दाल, तेल भी मिलता है। यहां भी मिलने से महंगाई के इस दौर में लोगों को कुछ राहत मिलती। (elections 2023) जया बाघ का कहना है कि सड़क और लाइट को लेकर भी कई इलाकों में समस्या है। मौके पर मिले गुरुदीप सिंह कहने लगे कि मंदबुद्धि लोगों को भी पेंशन दी जाए। वहीं कुछ लोगों ने बीपीएल राशन कार्ड की मांग की। शिकायतों की फेहरिस्त लंबी है। (CG election 2023) इनमें वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायत, विधवा पेंशन कार्ड नहीं बनना, गरीबी रेखा राशन कार्ड के लिए सर्वे हुआ, लेकिन अब तक कार्ड नहीं मिला प्रमुख हैं।