scriptDurga Pooja 2024: बिना मीटर व अवैध बिजली पर होगी कार्रवाई, दुर्गा पूजा-पंडालों को दिया गया निर्देश… | Action will be taken against unmetered and illegal electricity | Patrika News
भिलाई

Durga Pooja 2024: बिना मीटर व अवैध बिजली पर होगी कार्रवाई, दुर्गा पूजा-पंडालों को दिया गया निर्देश…

Durga Pooja 2024: भिलाई में दुर्गा पूजा-पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। इस्पात संयंत्र ने दुर्गोत्सव कमेटियों से अपील की है कि नियम से विद्युत कनेक्शन लें।

भिलाईSep 21, 2024 / 02:25 pm

Love Sonkar

Durga Pooja 2024
Durga Pooja 2024: इस्पात नगरी भिलाई में विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा के मौके पर अनेक पूजा-पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें विद्युत का उपयोग किया जाता है। इससे गंभीर विद्युतीय दुर्घटना हो सकती है। अत: भिलाई इस्पात संयंत्र ने दुर्गोत्सव कमेटियों से अपील की है कि नियम से विद्युत कनेक्शन लें।
यह भी पढ़ें: Durga Pooja Special Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन…

नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग से आवश्यक विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए अनुमति अवश्य लें। साथ ही निर्धारित विद्युत शुल्क जमा कर अधिकृत विद्युत ठेकेदार से परीक्षण प्रपत्र प्रस्तुत करके ही विद्युत का सुरक्षित उपयोग करें।
विभाग ने साफ किया है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पण्डालों में एकत्रित होते हैं। सड़क मार्ग से यात्रियों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है। ऐसी परिस्थिति में अनियोजित विद्युतीय व्यवस्था के कारण कभी भी गंभीर विद्युतीय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
विद्युत की चोरी, दुरूपयोग या असुरक्षित उपयोग से न केवल जानमाल की क्षति की आशंका बनी रहती है। बल्कि संयंत्र को व्यापक पैमाने पर आर्थिक क्षति भी हो सकती है। इसलिए यह तय किया जाना चाहिए कि अर्थिंग पिट और उसमें लगे अर्थिंग इलेक्ट्रोड ठीक से काम कर रहे हों। बिजली के तार ठीक से इंसुलेटेड हों और कहीं भी कटे या खुले न हों।

Hindi News / Bhilai / Durga Pooja 2024: बिना मीटर व अवैध बिजली पर होगी कार्रवाई, दुर्गा पूजा-पंडालों को दिया गया निर्देश…

ट्रेंडिंग वीडियो