थानाधिकारी भोजाराम ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब 12 बजे फोन पर सूचना मिली कि खेरिया बिल्लोच गांव में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी है। गांव में घर के एक कमरे में सत्यवीर (30) पुत्र भूप सिंह का शव पड़ा हुआ था। पुलिस सत्यवीर की पत्नी शारदा को पूछताछ के लिए थाने लाई। ग्रामीणों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सत्यवीर शराब पीने का आदी था। इस कारण आए दिन उसका उसकी पत्नी शारदा से झगड़ा होता था। गांव में ही मेहनत मजदूरी करने वाले सत्यवीर के प्रतिदिन शराब पीकर आने व लड़ाई-झगड़ा करने से उसकी पत्नी शारदा काफी परेशान थी। वहीं वह अर्थिक तंगी से भी जूझ रही थी। इस बारे में शारदा ने कई बार अपने मायके वालों को भी बताया था।
जातरूओं से भरी वैन को ट्रेलर ने मारी टक्कर, काका-भतीजे समेत तीन की मौत
इसके बाद सत्यवीर को सुसरालीजनों ने समझाया भी था, लेकिन सत्यवीर ने शराब पीना नहीं छोड़ा। जन्माष्टमी पर सत्यवीर कासाला मेवाराम अन्य लोगों के साथ खेरिया बिल्लोच अपनी बहन शारदा से मिलने के लिए पहुंचा, लेकिन सत्यवीर ने अपने सुसरालीजनों की परवाह नहीं करते हुए दिन में ही शराब पी ली। शराब पीकर वह अपने घर आया और पत्नी शारदा से गाली-गलौज करने लगा। इस पर घर पर आए साले मेवाराम व उसके साथ अन्य ने सत्यवीर को समझाना चाहा, लेकिन सत्यवीर ने उनसे भी गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
पत्नी को दूसरे के साथ बाइक पर जाते देख बिफरा पति, सरेराह दोनों को पीटा
पत्नी शारदा ने अपने भाई की बेइज्जती होती देख सत्यवीर के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान सत्यवीर ने शारदा को धक्का देकर लात-घूंसे दिए। अपनी बहन के साथ मारपीट होता देख भाई मेवाराम ने शारदा के साथ मिल सत्यवीर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर कमरे में ही गिर गया। शारदा ने गंभीर रूप से घायल सत्यवीर के कमरे का बाहर से ताला लगा दिया। मारपीट से गंभीर घायल सत्यवीर की रात्रि 10 बजे बाद मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।