scriptभरतपुर में डेपुटेशन का खेल: 10 साल में सिर्फ 64 दिन ही विद्यालय पहुंचा शिक्षक, शिक्षा विभाग को भनक तक नहीं, फिर ऐसे हुआ खुलासा | deputation Bharatpur Teacher reached school only 64 days in 10 years | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर में डेपुटेशन का खेल: 10 साल में सिर्फ 64 दिन ही विद्यालय पहुंचा शिक्षक, शिक्षा विभाग को भनक तक नहीं, फिर ऐसे हुआ खुलासा

Bharatpur News: सीबीईओ की ओर से स्कूल के प्रधानाध्यापक से पूछताछ करने पर पता चला कि अध्यापक हरवीर सिंह की ओर से कोई भी उपस्थिति लाकर संस्था प्रधान को नहीं दी गई।

भरतपुरNov 15, 2024 / 02:41 pm

Alfiya Khan

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bharatpur News: डीग। सरकारी सुस्ती का आलम देखिए डीग जिले के कुम्हेर के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल भटपुरा में कार्यरत एक शिक्षक 10 साल में सिर्फ 64 दिन ही स्कूल पहुंचा। शिक्षा विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब यह मामला कुम्हेर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल भटपुरा के निरीक्षण में सामने आया है।
कुम्हेर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह के स्कूल निरीक्षण में सामने आया कि अध्यापक हरवीर सिंह की वर्ष 2014 से लेकर अब तक की उपस्थिति का कोई भी रिकॉर्ड तक स्कूल में नहीं मिला। सीबीईओ की ओर से स्कूल के प्रधानाध्यापक से पूछताछ करने पर पता चला कि अध्यापक हरवीर सिंह की ओर से कोई भी उपस्थिति लाकर संस्था प्रधान को नहीं दी गई।
अध्यापक का वेतन संबंधित पंचायत प्रारम्भिक अधिकारी की ओर से बनाया जा रहा है। मामला सामने आने पर सीबीईओ कुम्हेर ने उपखंड अधिकारी कुम्हेर को भेजे गए पत्र में विभाग से बिना ऑनलाइन कार्यमुक्त एवं बिना सक्षम अधिकारी के आदेशों के विपरीत अवांछित व अनाधिकृत रूप से अपनी ड्यूटी तहसील कार्यालय कुम्हेर में लगवाकर पिछले 10 वर्षों से अनुचित लाभ लेने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग संस्थानों की बढ़ी मुसीबतें, जानें क्या है वजह

सीबीईओ कुम्हेर ने लगाई रिलीव करने की गुहार

कुम्हेर के सीबीईओ देवेंद्र सिंह ने उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर को शिक्षक हरवीर सिंह को कार्यमुक्त करने को कहा है। विभागीय के आदेशों का हवाला देते हुए लिखा है कि सभी प्रकार की प्रतिनियुक्ति व कार्य व्यवस्थाएं समाप्त कर दी गई हैं। जिनके तहत संबंधित शिक्षक को तुरंत प्रभाव से मूल पदस्थापन स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल भटपुरा को कार्यमुक्त करने की बात कही है।
शिक्षक का कार्य बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है। मामला आपके माध्यम से ही मेरी संज्ञान में आया है। अगर ऐसा है तो गलत है। आज ही यथासंभव शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
-उत्सव कौशल, जिला कलक्टर डीग

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर में डेपुटेशन का खेल: 10 साल में सिर्फ 64 दिन ही विद्यालय पहुंचा शिक्षक, शिक्षा विभाग को भनक तक नहीं, फिर ऐसे हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो