scriptमहिला ने मारी कांस्टेबल को चप्पल, डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा | -भरतपुर जिले के बंध बारैठा पुलिस चौकी का मामला | Patrika News
भरतपुर

महिला ने मारी कांस्टेबल को चप्पल, डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा

-भरतपुर जिले के बंध बारैठा पुलिस चौकी का मामला

भरतपुरNov 15, 2024 / 07:57 pm

Meghshyam Parashar

भरतपुर जिले के रुदावल थाना इलाके की बंध बारैठा चौकी के अंदर पति-पत्नी ने एक कांस्टेबल के चप्पल मार दी। दो पक्ष चौकी के अंदर आपस में झगड़ा कर रहे थे। जब पुलिसकर्मी ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो उन्होंने कांस्टेबल पर ही हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मी पर हमला करने के बाद पति-पत्नी ने बयाना बसेड़ी रोड को जाम करने की भी कोशिश की। इस मामले को लेकर कांस्टेबल ने रुदावल थाने में मामला दर्ज करवाया है।
रुदावल थाने पर तैनात कांस्टेबल ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह बंध बारैठा चौकी पर काम कर रहा था। तभी वहां पर एक व्यक्ति बनवारी और महिला मिथलेश आए। उन्होंने बताया कि वह रुदावल थाने से आये हैं। उन्होंने एक एफआइआर कराई है उसकी जांच करें। फिर एफआइआर के आधार पर उनके बयान लिए गए। साथ ही उनसे कहा कि मामले को लेकर गवाहों के बयान लेने मैं अपने गांव नगला बारैठा आ रहा हूं। आपके खिलाफ मीना कुमारी नाम की महिला ने भरतपुर में एफआइआर दर्ज कराई है। कांस्टेबल ने गांव जाकर दोनों पक्षों के गवाहों के बयान ले लिए। साथ ही दोनों पक्षों से मेडिकल कराने के लिए कहा गया। कांस्टेबल जब बयान लेकर वापस चौकी पर आए तो पीछे से मिथलेश और उसका पति भी चौकी पर आ गए। इसके बाद वह कहने लगे कि जो हमने बयान दिए हैं, उसकी हमें कॉपी चाहिए। या फिर वह मोबाइल में फोटो खींचने दें। जिस पर कांस्टेबल ने मना कर दिया। इतने में मिथलेश ने अपना मोबाइल निकाला। कांस्टेबल का वीडियो बनाते हुए उन्हें धमकी देने लगी। इसी दौरान मीना और उसका पति सोनू भी चौकी पर आ गए। मीना और मिथलेश में चौकी के अंदर ही झगड़ा होने लगा। चौकी में मौजूद लोगों ने दोनों में बीच बचाव कराया। इतने में मिथलेश और बनवारी ने कांस्टेबल मनोज के चप्पल मार दी। इसके बाद दोनों चौकी के सामने से जा रहे बयाना बसेड़ी रोड को जाम करने की कोशिश करने लगे। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। काफी समझाइश के बाद दोनों को हटाया गया और जाम को खोला गया। पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Bharatpur / महिला ने मारी कांस्टेबल को चप्पल, डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा

ट्रेंडिंग वीडियो