खेत में अचेतावस्था में पड़ा मिला किसान
जसवंत ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे वह चाचा को चाय देने खेत पर गया तो बनय सिंह खेत में अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। आस-पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की सहायता से बेहोश चाचा को बयाना सीएचसी लेकर आए। सीएचसी में मौजूद चिकित्सकों ने किसान बनय सिंह को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि खेती के लिए दिन में बिजली दिए जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा था। जिसके बाद भी बयाना तहसील क्षेत्र के कई इलाकों में डिस्कॉम की ओर से रात के ब्लॉक में एग्रीकल्चर बिजली सप्लाई दी जा रही है। जिसके कारण किसानों को रातभर कड़ाके की ठंड में खेतों में खड़े रहकर फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है। सर्दी लगने से किसानों की मौत हो रही है।