आरोपियों को लोकेशन के आधार पर किशनगढ़वास से गिरफ्तार किया गया है। जैसे ही पुलिस की टीम आरोपियों को पकडऩे गई तो आरोपी बलबंत सिंह उर्फ भुल्लड़ निवासी जैरोली व शिखर निवासी गोपालगढ़ भागने लगे। इस दौरान गिरने के कारण दोनों आरोपियों को चोट लगी है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नाबालिग को किडनैप करने वाले आरोपी नाबालिग के ससुराल वाले और उसके रिश्तेदार हैं। फिलहाल नाबालिग को उसके परिजनों के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपियों के डिस्चार्ज होने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर को नाबालिग को पेट्रोल पंप के पास से किडनैप किया गया था। जो कि पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई थी। नाबालिग 10वीं का पेपर देकर जैसे ही स्कूल से कुछ दूरी पर पहुंची तो आरोपियों ने नाबालिग को उठा कर बोलेरो गाड़ी के अंदर डाल दिया। जब आसपास के लोगों और स्कूल की बाकी छात्राओं ने उसे बचाने की कोशिश की तो, आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर दी। जिसके बाद सभी लोग पीछे हट गए और आरोपी नाबालिग को गाड़ी में डालकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद तीन पुलिस की टीमों का गठन किया गया।
इसके बाद पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी। लेकिन, आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो जाते थे। गुरुवार को आरोपियों की लोकेशन किशनगढ़वास की मिली। इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को दस्तयाब किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
स्पेशल टीम की रही कड़ी मेहनत डीग जिला की स्पेशल टीम को मंगलवार को नाबालिग को दस्तयाब करने व आरोपियों को पकडऩे के निर्देश मिले। इसके बाद डीएसटी टीम ने अपहरण में प्रयोग हुई बोलेरो गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर, उस पर लिखे संकेत के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद इनपुट मिला की आरोपी नाबालिग के साथ जैरोली थाना तिजारा में छिपे हुए हैं। डीएसटी टीम व थानाधिकारी बनी सिंह ने रात्रि को दबिश दी। परंतु आरोपियों को पुलिस की भनक लग गई और वो नाबालिग को लेकर फरार हो गए। इसके बाद दोबारा पुलिस ने इनपुट इक_ा किया। इसके बाद आरोपियों के तरबाड़ा किसनगढ़ वास अलवर में होने की लोकेशन मिली तो टीमों ने दबिश देकर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। साथ ही आरोपी बलवंत निवासी जैरोली, शेखर निवासी गोपालगढ़ एवं महेश निवासी चिरावलमाली थाना नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग हुई बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है।
–अलवर जिले में होने का इनपुट मिला। जहां टीमों ने दबिश देकर नाबालिग को दस्तयाब कर तीन आरोपियों को राउंडअप किया है। नाबालिग के बयान लेकर उसे परिजनों को सुपुर्द किया है।
गिर्राज मीणा, सीओ पहाड़ी