पुलिस को देख गोतस्कर भाग निकले, 21 गोवंश किए बरामद
भरतपुर. कैथवाडा थाना पुलिस ने पैदल-पैदल गोवंश ले जा रहे आधा दर्जन तस्करों से 21 गोवंश बरामद किए हैं। जबकि तस्कर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि कुछ गोतस्कर गोवंशों को पैदल-पैदल गांव खेडा-बांसोली होते हुए हरियाणा की तरफ गोकशी के लिए ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कुछ संदिग्ध लोग जाते दिखे। यह पुलिस को देख जंगल में भाग निकले। पुलिस ने इनकी पहचान आरोपी यूनुस उर्फ गुण्डा पुत्र भावला, जीमल पुत्र सुलेमान, सुब्बा पुत्र मछर उर्फ रमजानी, भज्जू पुत्र दीनू, सुक्खी पुत्र भावला निवासी बांसोली थाना कैथवाडा व साहून पुत्र सरबला निवासी भुआपुरगढ़ी के रूप में की है। पुलिस ने मौके से 2 सांड, 2 बछडा, 7 बछिया व 10 गाय को बरामद कर गोशाला भिजवाया है।