बृज विवि: विलम्ब शुल्क के साथ विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन, 16 तक बढ़ी तिथि
महाराजा सूरजमल बृज विवि की ओर से स्नातक, स्नातकोत्तर समेत अन्य कक्षाओं में परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को विलम्ब शुल्क के साथ वापस बढ़ाया है।
बृज विवि: विलम्ब शुल्क के साथ विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन, 16 तक बढ़ी तिथि
भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विवि की ओर से स्नातक, स्नातकोत्तर समेत अन्य कक्षाओं में परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को विलम्ब शुल्क के साथ वापस बढ़ाया है। उक्त पाठ्यक्रमों के परीक्षा आवेदन पत्र पुन: ऑनलाइन प्रक्रिया से वेबसाइट एवं विश्वविद्यालय की साइट के माध्यम से भरे जा सकेंगे। इसमें विलम्ब शुल्क 500 रुपए अतिरिक्त जमा करना होगा। विवि के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) डॉ.फरबट सिंह ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए (पास कोर्स एवं ऑनर्स कोर्स) नियमित, स्वयंपाठी एवं पूर्व छात्र (पार्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय), बीए एडिशनल तथा स्नातकोत्तर प्रीवियस एवं फाइनल (वार्षिक पद्धति) नियमित, पूर्व छात्र एवं स्वयंपाठी, स्नाकोत्तर (प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर- गृह विज्ञान, चित्रकला), एमए, एमएससी गणित (तृतीय सेमेस्टर एवं प्रथम के ड्यू) नियमित व स्वयंपाठी, स्नाकोत्तर (तृतीय सेमेस्टर एवं प्रथम सेमेस्टर के ड्यू- भूगोल, चित्रकला), स्नातकोत्तर (तृतीय सेमेस्टर एवं प्रथम सेमेस्टर के ड्यू- भूगोल व चित्रकला), स्नातकोत्तर (प्रथम सेमेस्टर- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित), एमएड सेमेस्टर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, बीए बीएड एवं बीएससी पार्ट प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ, एलएलबी सेमेस्टर द्वितीय, बीए, एलएलबी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा एलएलएम सेमेस्टर प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के ड्यू विद्यार्थी अब 7 से 16 जुलाई तक विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन जमा करा सकते हैं।
Hindi News / Bharatpur / बृज विवि: विलम्ब शुल्क के साथ विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन, 16 तक बढ़ी तिथि