scriptBharatpur Road Accident : चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा हाल… बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही आई सामने | Bharatpur Road Accident : Accident due to negligence of bus driver | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur Road Accident : चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा हाल… बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही आई सामने

Bharatpur Road Accident : राजस्थान के भरतपुर जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

भरतपुरMay 17, 2024 / 04:33 pm

Anil Prajapat

Bharatpur Road Accident-1
Bharatpur Road Accident : राजस्थान के भरतपुर जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। चश्मदीदों ने बताया ने बताया कि ओवरटेक करते समय ड्राइवर ने साइड में चल रहे ट्रक में बस को घुसा दिया। जिसके चलते 4 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 13 यात्री बुरी तरह घायल हो गए।
हलैना थानाधिकारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हलैना के पास हुआ। अलीगढ़ से जयपुर जा रही यूपी परिवहन की बस आगे चल रहे लकड़ियों से भरे ट्रक में जा घुसी थी। हादसे के वक्त बस में करीब 65 सवारियां थी। जिनमें से चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। पांच घायलों का हलैना के अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं, 8 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा हाल…

एक यात्री ने बताया कि बस मथुरा से जयपुर जा रही थी। इसी बस में सवार होकर मैं अपने परिवार के साथ मेंहदीपुर बालाजी जा रहा था। तभी हैलना के पास बस वाले ने ओवरटेक किया। तब ड्राइवर ब्रेक नही लगा पाया और बस को बगल में ही सामने की तरफ जा रहे ट्रक में घुसा दिया। ट्रक काफी दूर बस को घसीटते ले गया। जिसके कारण बस का भी आधा से ज्यादा हिस्सा चकनाचूर हो गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मासूम बेटी की गर्दन मरोड़कर हत्या, अंतिम संस्कार से पहले कलयुगी बाप की ऐसे खुली पोल

वहीं, हादसे में घायल एक यात्री ने बताया कि हम आखिरी सीट पर बैठे थे, तब भी चेहरे और कंधे पर चोट लगी है। आगे बैठने वाले लोगों को बहुत ही ज्यादा चोट आई है। बस ड्राइवर की गलती के कारण ही ये हादसा हुआ। ट्रक 30 की स्पीड से चल रहा था। बस की स्पीड 100 के ऊपर थी। सामने चल रहे एक ट्रक के पीछे बस चल रही थी। तभी बस चालक ने ओवरटेक का प्रयास किया। लेकिन, सामने से दूसरा ट्रक आ गया तो बस ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की जगह आगे चल रहे ट्रक में ही बस को घुसा दिया। हादसे के वक्त सामने वाले ट्रक की स्पीड काफी कम थी। लेकिन, बस 100 से ज्यादा की स्पीड में थी।

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur Road Accident : चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा हाल… बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो