scriptराजस्थान का एकमात्र जिला… जहां दिवाली की छुट्टियों के दिन भी खुल रहे स्कूल, सरकारी आदेशों की उड़ी धज्जी | bharatpur in schools are opening even on Diwali holidays government orders flouted | Patrika News
भरतपुर

राजस्थान का एकमात्र जिला… जहां दिवाली की छुट्टियों के दिन भी खुल रहे स्कूल, सरकारी आदेशों की उड़ी धज्जी

दीपावली के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को मिलने वाली लम्बी छुट्टियों पर निजी स्कूल संचालकों की ओर से कुठाराघात किया जा रहा है।

भरतपुरNov 06, 2024 / 02:10 pm

Lokendra Sainger

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bharatpur News: भरतपुर जिले के बयाना में दीपावली के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को मिलने वाली लम्बी छुट्टियों पर निजी स्कूल संचालकों की ओर से कुठाराघात किया जा रहा है। सरकार ने आदेश जारी कर निजी एवं सरकारी विद्यालयों में 7 नवम्बर तक अवकाश घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद निजी स्कूल संचालकों ने सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अपने यहां विद्यार्थियों को पढ़ने बुलाया है। मंगलवार को कस्बा सहित ब्लॉक के तमाम निजी स्कूलों में कक्षाएं लगाकर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई। इस दौरान कई पेरेन्टस भी स्कूलों के इस व्यवहार से परेशान रहे। मामला सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ।
सोशल मीडिया पर ही प्रदेश स्तर पर निजी स्कूलों के सबसे बड़े संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज शर्मा ने निजी स्कूल संचालकों से बात कर मामले का समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया। जमीनी स्तर पर कार्रवाई करने के स्थान पर बयाना के सीबीईओ की ओर से भी निजी स्कूलों को नियमों की पालना करने के निर्देश दिये जाने की जानकारी मिली।
इस दौरान विद्यार्थियों को ले जा रहीं कई निजी स्कूलों की बसें कस्बे में अपने निर्धारित रूटों पर चलती देखीं गई। एक निजी स्कूल के प्रिन्सिपल से बात करने पर उन्होंने अपने विद्यालय में सिर्फ बोर्ड की कक्षाओं के विद्यार्थियों को बुलाने की बात तो स्वीकारी साथ ही क्षेत्र में छुट्टी के बावजूद चल रहे अन्य स्कूलों के बारे में भी बताया।
राज्य सरकार के आदेशानुसार 7 नवम्बर तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस दौरान ज्यादातर स्कूल बन्द हैं। लेकिन कुछ स्कूलों के खुले होने की जानकारी मिली है। सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर विभाग की विधिसम्मत कार्रवाई के दौरान संगठन उल्लंघनकर्ताओं का साथ नहीं देगा।- नीरज शर्मा, बयाना ब्लॉक अध्यक्ष, निजी शिक्षा परिवार

Hindi News / Bharatpur / राजस्थान का एकमात्र जिला… जहां दिवाली की छुट्टियों के दिन भी खुल रहे स्कूल, सरकारी आदेशों की उड़ी धज्जी

ट्रेंडिंग वीडियो