घायल महिला हरकुंवर बाई ने पत्रिका को घर के सामने हुए घटना क्रम के बारे में बताई कि घर के बाहर एक कुत्ता बैठा हुआ था। वे अपने दो साल पोते को लेकर घर से निकली थी कि घर के सामने बैठा कुत्ता उसके तरफ झपटा मारकर हमला किया। कुत्ता द्वारा अचानक हमला करने पर अपने पोते को पीछे करते हुए स्वयं सामने आ गई और दोनो हाथों से रेाकने के लिए भिड़ गई । करीब 20 मिनट से अधिक समय तक पागल कुत्ता उस पर हमला कर बच्चे की ओर बढ़ रहा था जिसे रोकने के लिए भरपूर प्रयास करती रही ।
इस दौरान पैर, गर्दन, हाथ में कुत्ता के काटने से महिला को गहरा जख्म हो गया। घायल हालत में ही महिला ने लोगो को आवाज देकर मदद मांगी। इसके बाद पहुंचे लोगों ने महिला को कुत्ता के चंगुल से बचाया और जैसे तैसे कर भगाया। इसके बाद पोते को घर के अंदर भेजकर हरकुंवर बाई को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल साजा रवाना किया गया । ग्रामीणो के अनुसार पागल कुत्ता ने गांव के अन्य लोगों पर ही भी हमला किया व मवेशियों को भी काटा है।
अधिक जख्म व रक्त बहाव होने लगाया इजेक्शन घायल हरकुंवर का साजा में प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार करने के बाद साजा से जिला अस्पताल रवाना किया गया। जिला अस्पताल में महिला का अधिक रक्तबहाव को रोकने के लिए जख्म पर ही हुमन रेबीज इम्मूनो ग्लोबुलिन इजेक्शन लगाया गया। डॉ. मनीष ठाकुर ने बताया अधिक जख्म होने पर इस तरह का इजेक्शन लगाया जाता है।