scriptCG News: जिले में एक दिन में हुई दो मौतें, पहला सड़क हादसे में गई जान, दूसरे की नदी में डूबने से मौत | CG News: Two deaths in one day in the district, the first one died in a road | Patrika News
बेमेतरा

CG News: जिले में एक दिन में हुई दो मौतें, पहला सड़क हादसे में गई जान, दूसरे की नदी में डूबने से मौत

CG News: बेमेतरा जिला मुख्यालय के कोबिया वार्ड में संचालित गांधी राइस मिल में ट्रक चालक की लापरवाही से मिल में चौकीदारी का काम करने वाले वृद्ध का वाहन के पहिए में दबने से मौत हो गई।

बेमेतराJan 04, 2025 / 03:27 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय के कोबिया वार्ड में संचालित गांधी राइस मिल में ट्रक चालक की लापरवाही से मिल में चौकीदारी का काम करने वाले वृद्ध का वाहन के पहिए में दबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बिसौहा भटट 72 साल की मौत के मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना पर लिया है।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

CG News: चालक की लापरवाही

CG News: मिली जानकारी के अनुसार कोबिया वार्ड के बेरला तिराहा के पास संचालित गांधी राइस मिल में सुबह 10 बजे के धान से भरे माल वाहक का वजन कराने के लिए धर्मकांटा में पहुंचे वाहन चालक ने वजन कराने के दौरान वाहन को लापरवाहीपूर्वक रिवर्स कर दिया जिससे मिल में चौकीदारी बिसौहाभटट पिता भूनू भटट का दोनो पैर पर वाहन का चक्का चढ़ गया जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के शव का पंचनामा करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया। पुलिस ने नरेन्द्र भटट की रिपोर्ट पर 194 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।

नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ग्राम मउ के शिवनाथ नदी में डूबने से ग्राम के जुलेराम साहू 55 साल पिता रामषरण साहू की मौत होने पर चंदनु थाना में मर्ग कायम कर विवेचना पर लिया गया है। पुलिस ने मामले में मृतक के पुत्र ओमप्रकाश साहू ने सूचना दर्ज कराया है।

Hindi News / Bemetara / CG News: जिले में एक दिन में हुई दो मौतें, पहला सड़क हादसे में गई जान, दूसरे की नदी में डूबने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो