CG Crime News: सास ने जाकर देखा तो बहू जली हुई मिली
CG Crime News: पुलिस ने जांच करने के बाद शौचालय को सील कर दिया। विवेचना के लिए एफ एसएल की टीम को बुलाया। फॉरेसिंक टीम ने मृतका के मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद बारिकी से जांच की, जिसके बाद शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला
अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर से पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम फरी में 23 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक महिला गंगोत्री विश्वकर्मा का शव ससुराल के शौचालय में जली हालत में मिला। पुलिस मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने सास चुनिया बाई की सूचना पर मर्ग कायम किया।
3 साल पहले हुआ था विवाह, एक बच्ची को दिया था जन्म
बताया गया कि मृतका गंगोत्री का मायका भरदाखुर्द बालोद जिला है। दुर्गेश व गंगोत्री का विवाह तीन साल पूर्व हुआ था। दोनों की एक डेढ़ साल की बच्ची है। पुलिस ने दुर्गेश को पूछताछ के लिए थाना तलब किया है।
चुनिया बाई बच्चे की आवाज सुनकर उठी थी
गंगोत्री की सास चुनिया बाई ने पुलिस को बताया कि बीती देर रात अपने पति विश्राम दोनों एक कमरे में सोए हुए थे। वहीं गंगोत्री व दुर्गेश दोनों दूसरे कमरे में थे। देर रात वह डेढ़ साल की बच्ची की रोने की आवाज सुनकर उठी। तब बाथरूम से धुआं निकल रहा था, जिसके बाद अंदर जाकर देखा तो उसकी बहू गंगोत्री का शव जली हालत में था। वहीं पास में केन रखा हुआ था, जिसे देख उसने परिवार के लोगों को उठाया। वहीं कोटवार को भी सूचना दी।
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
मृतका के शव का जिला अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा पीएम किया गया। पुलिस के अनुसार गंगोत्री बाई की मौत के कारण का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगा, जिसका इंजतार किया जा रहा है।
फरी के आलावा आसपास के गांव के लोग भी पहुंचे थे गांव
वारदात की जानकारी लोगों तक जंगल की आग की तरह फैलते ही ग्राम अमोरा, जेंवरी बीजाभाट व आसपास के गांव के लोग भी वहां पहुंचे। लोहारपारा के उक्त घर के आसपास लोगों की भारी भीड़ लगी रही। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा चलती रही। थाना प्रभारी ने कहा- शॉर्ट पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है
बेमेतरा थाना प्रभारी राकेश साहू ने कहा कि शनिवार को पीएम कराने के बाद पुलिस को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
पुलिस द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य जुटाया गया है। वहीं परिजनों से भी पूछताछ की गई है।
31 दिसंबर से अब तक चार मौत, जिसमें 3 हत्या
जिले में दिसबंर 2023 की 31 तारीख के बाद हत्या व संदिग्ध मौत का चौथा प्रकरण सामने आया है। ग्राम बैजलपुर में 55 वर्षीय द्वारिका पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में एक आरोपी पकड़ा गया है। 1 जनवरी को बेरला थाना के लावातरा में 35 साल के सनत कुमार साहू पर प्राणाघातक वार कर हत्या कर दी गई थी। 3 जनवरी को सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कारेसरा में शत्रुहन साहू की हत्या आपसी रंजीश के दौरान हुए विवाद में हुई थी। वहीं 4 जनवरी को विवाहित महिला की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है। सामने आए चार प्रकरण में 3 बेमेतरा थाना व एक बेरला थाना से संबंधित है।
हत्याकांड के बाद गांव में फैली सनसनी
मृतका के शव का जिला अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा पीएम किया गया। पुलिस ने कहा कि गंगोत्री बाई की मौत के कारण का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगा। बता दें कि हत्याकांड के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है। लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर घटना कैसे हो गई। वहीं लगातार चार हत्याओं के बाद जिले में पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। 31 दिसंबर 2024 के बाद से अब तक 4 हत्याओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं। वहीं लोगों में कानून का डर भी गायब हो गया है।