scriptCG Crime: दो गुटों में जमकर मारपीट एक की मौत. गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस तैनात | Fierce fighting between two groups, one dead. Silence prevails in the village | Patrika News
बेमेतरा

CG Crime: दो गुटों में जमकर मारपीट एक की मौत. गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस तैनात

CG Crime: कारेसरा में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद में एक पक्ष के तोपसिंह वर्मा के साथ अन्य लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के शत्रुहन साहू के साथ एक दुकान के सामने मारपीट कर दी।

बेमेतराJan 04, 2025 / 02:38 pm

Love Sonkar

cg news

cg news

CG Crime: जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कारेसरा में शुक्रवार को सुबह एक गली में दो पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दोनों पक्ष के 4 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है। मृतक शत्रुहन साहू के शव का पीएम शनिवार को होगा। वारदात के बाद ग्राम कारेसरा में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना स्थल व अन्य गलियों में आने-जाने वालों की संख्या कम हो गई है।
यह भी पढ़ें: Viral Video: मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रतिनिधि के साथ मारपीट! प्रोफेसर की पत्नी ने डंडे से पीटा, तो बेटे ने मारा थप्पड़

एक ही गांव के दो पक्ष के बीच हुए मारपीट व हत्या के बाद पुलिस की टीम गांव में तैनात कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कारेसरा में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद में एक पक्ष के तोपसिंह वर्मा के साथ अन्य लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के शत्रुहन साहू के साथ एक दुकान के सामने मारपीट कर दी। शत्रुहन अपने घर पहुंचा था, तभी आरोपी उसके घर में लाठी या अन्य सामान लेकर पहुंचे। जिसके बाद शत्रुहन को घर से बाहर निकाल कर मारपीट की गई। उस पर चाकू से वार किया गया।
वहीं उसके परिवार के सौरभ साहू, सचिन व पुष्पा साहू के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। शत्रुहन को उनके परिवार के लोगों द्वारा गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी मौत होने की पुष्टि की। मारपीट से मृतक की पुत्री पुष्पा साहू व सौरभ साहू घायल हुए है। वही दूसरे पक्ष के तोप सिंह वर्मा व उसके भाई को चोट पहुंची है।

एफएसीएल की टीम व अधिकारियों ने मौका देखा

गंभीर प्रकरण की विवेचना के लिए एफ एसीएल की टीम ने कारेसरा वारदात स्थल का मुआवना कर साक्ष्य जुटाया। जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर शव का बारिकी से जांच की। वहीं ग्राम कारेसरा में साजा एसडीओपी कमलनरायाण शर्मा अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की जिला अस्पताल पहुचे थे। बेमेतरा एसपी ग्रामीणों से मिलने दोपहर के बाद सिटी कोतवाली पहुंचे थे।
मृतक के परिवार वाले ने सभी आरोपीयो को गिरतार करने की मांग की है। उनकी मांग की वजह से पोस्ट मार्टम लंबित रहा। वहीं वारदात के बाद ग्राम कारेसरा के ग्रामीण, महिलाएं व परिजन भारी संया में जिला अस्पताल पहुंचे थे। लोेगों ने बताया कि मृतक व आरोपी के बीच पूर्व में भी मारपीट हुई है। शुक्रवार को सुबह मारपीट हुई थी। जिसके बाद वर्मा परिवार के लोग मृतक के घर मारपीट करने पहुंचे थे।

बेबस बूढ़ी मां बेटे से मारपीट होते देखती रही

मृतक की मां द्रौपती वर्मा 75 वर्ष ने सिटी कोतवाली पहुंचकर रोते-बिलखते हुए बताया कि उसके बेटे पर आरोपियों ने चाकू से हमला किया। बेटे पर वार होते हुए वह देखी है। उसके परिवार में केवल चार लोग थे। वे 10 से अधिक थे जो पहले से तैयारी कर आए थे।

एक की मौत व दो घायल हुए

सिटी कोतवाली प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि वारदात में एक पक्ष के शत्रुहन साहू की मौत हुई है। वहीं उसके बेटा सौरभ साहू व बेटी पुष्पा साहू घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया में वारयल हुआ वीडियो

वारदात के दौरान मृतक के घर के सामने परिजनों से लाठी व अन्य से मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि वायरल वीडियो इसी घटना की है इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।
.
मृतक की बेटी पुष्पा अपने ससुराल से मायके आई थी, उसके साथ भी आरोपियों द्वारा घर से बाहर निकालकर मारपीट की गई। मारपीट से उसको चोट आई है। घायल पुष्पा जिला अस्पताल में भी रोते बिलखते रही। पुष्पा ने बताया कि उसके पिता के साथ मारपीट करने के बाद चाकू मारे हैं।
सभी उसके घर में लाठी व चाकू व अन्य चीज लेकर पहुंचे थे। मृतक के बेटे सौरभ साहू ने बताया कि उसके पिता के साथ पहले विवाद हुआ था। जिसके बाद तोप सिंह ने उसके घर आकर सभी से मारपीट की है। जिसके हाथ में जो आया है उससे मारे हैं।

Hindi News / Bemetara / CG Crime: दो गुटों में जमकर मारपीट एक की मौत. गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो