scriptCG Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण की आ गई तारीख, कलेक्टर ने जारी किया सूचना | CG Election: Date for three-tier panchayat election reservation is out, collector released information | Patrika News
बेमेतरा

CG Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण की आ गई तारीख, कलेक्टर ने जारी किया सूचना

CG Election: आदेश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों यथास्थिति पंच, सरपंच जनपद पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों के पदों के लिए आरक्षण की..

बेमेतराJan 04, 2025 / 02:31 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election
CG Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण की तारीख बार-बार टलने के बाद अब नई तारीख को लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों यथास्थिति पंच, सरपंच जनपद पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों के पदों के लिए आरक्षण की कार्यवाही करने समय-सारणी के संबंध में सूचना जारी की गई है।

CG Election: यह है आरक्षण का समय

इसी क्रम में जिला पंचायत के सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन व आरक्षण संबंधी कार्यवाही जिला पंचायत सभाकक्ष में 09 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से, जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण संबंधी कार्यवाही जिला पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा में 9 जनवरी को 11 बजे से, ग्राम पंचायत के पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन आरक्षण संबंधी कार्यवाही जनपद पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ और साजा में 09 जनवरी को 11 बजे से निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Election: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम शुरू, 1 जनवरी को 18 साल होने वाले भी कर सकते हैं आवेदन

जनपद पंचायत के सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन व आरक्षण संबंधी कार्यवाही जनपद पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ और साजा में 8 जनवरी को दोपहर 2 बजे से एवं ग्राम पंचायत के सरपंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन व आरक्षण संबंधी कार्यवाही जनपद पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ और साजा में 8 जनवरी को 11 बजे से किया जाएगा।

Hindi News / Bemetara / CG Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण की आ गई तारीख, कलेक्टर ने जारी किया सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो