Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीजापुर में स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद भाजपा-कांग्रेस सियासत तेज हो गई है। सोशल मीडिया एकाउंट पर साय सरकार के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए।
Mukesh Chandrakar Murder: एसआईटी चार हफ्ते में देगी रिपोर्ट, आरोपियों के बैंक खाते होल्ड
Bijapur Journalist Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में एसआईटी की घोषणा हो चुकी है। एसआईटी 3 से 4 हतों में जांच रिपोर्ट सौंपेगी। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा, मुकेश चंद्राकर के साथ जो हुआ, भयानक व दर्दनाक है। मुकेश बहुत बस्तर में बहुत अंदर जाकर खबर लाते थे, उनसे अक्सर चर्चा होती थी। नक्सली क्या चाहते है, कैसे मुख्यधारा से जोड़ा जाए, इसको लेकर अक्सर बात होती थी।
उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में सुरेश चंद्राकर मुख्य सरगना है। इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के अकाउंट को सीज किया गया है। साथ ही तीन खाते भी होल्ड कर लिए गए हैं।
कांग्रेस की संलिप्तता !
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है। सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का पदाधिकारी है। कांग्रेस ने उसे जिले का प्रभारी बनाया है। कांग्रेस के नेता लगातार इन सारी बातों में संलिप्त नजर आते हैं। कांग्रेस ने ठान लिया है, कुछ भी कर के ये साबित करना है कि विष्णुदेव की सरकार में ज्यादा अपराध हो रहे हैं।
जोर-जोर से चिल्लाने से झूठ सच में नहीं बदल जाता : साव
‘जो कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार से टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा’ उपमुख्यमंत्री साव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि – जोर-जोर से चिल्लाने से झूठ सच में नहीं बदल जाता प्रिय भूपेश जी। कांग्रेसियों का मूल मंत्र है, जो उनके भ्रष्टाचार से टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा। और वही किया कांग्रेसी ठेकेदार ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश के साथ।
हत्या के आरोपी ठेकेदार की पैरवी करने वालों ने नैतिकता को शर्मसार किया है। जिनके सहयोगी, जिनके साथी, जिनके अधिकारी, जिनके पार्टी पदाधिकारी, जिनके उप सचिव कद के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हों, वो अब भ्रष्टाचारियों के साथ हत्यारों के भी ठेकेदार बन रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल हल्केपन की राजनीति में गोते लगाते हुए अपने लाडले कांग्रेसी ठेकेदार को बचाने कूद पड़े हैं और छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शराब घोटाले को अंजाम देने वालों पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं। भूपेश जी, ये सुशासन सरकार की चेतावनी है कि हर अपराधी को जेल की हवा खानी है।
आचार संहिता में पुल निर्माण का मामला उठा तो ईडी भेज दी: भूपेश
‘सड़क घोटाले को उजागर किया तो मौत के घाट उतारा’
इससे पहले भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया ‘एक्स’ में एक पोस्ट कर मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में सीधे तौर पर अरुण साव पर हमला बोला, उन्होंने लिखा कि – मैंने सोचा था कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के मामले में न्याय मिलने तक इस पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए, लेकिन भाजपा नेताओं के हद से अधिक गिर जाने पर मुझे कहना पड़ेगा कि प्रदेश के उपमुयमंत्री अरुण साव, जिनके पास पीडब्ल्यूडी विभाग भी है, इतने ताकतवर हो गए हैं कि उनके विभाग में हुए बड़े सड़क घोटाले को जब पत्रकार मुकेश ने उजागर किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।
इसी पीडब्ल्यूडी विभाग में जब आचार संहिता के दौरान पुल निर्माण का मामला विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कवासी लखमा द्वारा उठाया गया तो दस दिन बाद उनके घर ईडी भेज दी गई।
हत्या का आरोपी सुरेश चंद्राकर भाजपा में प्रवेश कर चुका है : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष ने उठाए सवाल
पत्रकार की हत्या मामले में भाजपा द्वारा कांग्रेस नेता की संलिप्तता बताए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बस्तर दंतेवाड़ा के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है तथा अपराधियों की गिरतारी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने कहा, हत्या का आरोपी सुरेश चंद्रकार भाजपा प्रवेश कर चुका है।
बीजापुर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ भी उसकी फोटो भी है तथा बीजापुर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष जी. वेंकट बस्तर जिले के तीन जिलों के भाजपा प्रभारी भी है। उन्होंने माला पहनाकर सुरेश चंद्रकार का भाजपा प्रवेश कराया था। वह 10 दिन पूर्व सीएम हाउस भी गया था, सीएम हाउस का सीसीटीवी फुटेज भी सार्वजनिक किया जाए। सीएम हाउस के आगंतुकों की 15 दिनों की सूची सार्वजनिक की जाए। अपराधी, अपराधी होता है, अपराध जिसने किया है उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह कांग्रेसी हो या भाजपाई या अन्य दल का सदस्य जिसने अपराध किया है, वह अपराधी होता है।
हम भाजपा के समान नहीं है कि अदाणी पर आरोप लगा तो पूरी केंद्र सरकार पूरी भाजपा उसके बचाव में जुट जाए। कानून अपना काम करें। उन्होंने कहा, मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के जिस भ्रष्टाचार को उजागर किया, उस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है? 120 करोड़ की सड़क के ठेके में 90 प्रतिशत अग्रिम भुगतान बिना मंत्री, बिना सत्ता में बैठे हुए लोगों के संरक्षण के संभव है क्या? किसको ठेकेदार का संरक्षण था, उन सत्तारूढ़ दल के लोगों पर कार्यवाही कब होगी?
Hindi News / Raipur / पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड, भाजपा-कांग्रेस ने एक दूसरे पर लगाया आरोप, गृहमंत्री ने कही ये बात..