scriptCG News: दिहाड़ी करने वालों को मिला 25-29 हजार का बिल, बिजली कंपनी ने उपभोक्ता और किसान को थमाया नोटिस | CG News: Consumers and farmers received electricity bills of Rs 25-29 thousand | Patrika News
बेमेतरा

CG News: दिहाड़ी करने वालों को मिला 25-29 हजार का बिल, बिजली कंपनी ने उपभोक्ता और किसान को थमाया नोटिस

CG News: दिहाड़ी करने वालों को बिजली कंपनी द्वारा 25-29 हजार का बिल दिया। उपभोक्ता और किसान बिजली कंपनी की शिकायत कर बिल में संशोधन की मांग रखी।

बेमेतराNov 25, 2024 / 06:06 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: बिजली विभाग के उपभोक्ता अधिक बिजली बिल व बिजली कटौती से परेशान हो रहे हैं। सरकारी दफ्तरों में आए दिन बिजली कंपनी की लचर व्यवस्था की शिकायत की जा रही है। जिला मुख्यालय में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी उपभोक्ता व किसान अपनी दिक्कतों को लेकर कार्यालय पहुंचे।
मंगलवार को ग्राम सिरवाबांधा व डगनिया के जनप्रतिनिधि व उपभोक्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत की। ग्राम बिलाई व ग्राम बहुनवागांव के ग्रामीणों ने भी बिजली कटौती की वजह से फ सल चौपट होने का अंदेशा जाहिर किया है।

CG News: विभाग द्वारा बकाया बिल जमा करने के लिए नोटिस थमाया जा रहा

जानकारी हो कि विद्युत वितरण केन्द्र कारेसरा व रांका के उपभोक्ता लंबे अर्से से अधिक बिजली बिल आने की शिकायत कर रहे हैं। पूर्व में ग्राम रांका कठिया केन्द्र के अंतर्गत आने वाले गांव के उपभोक्ताओं ने सड़क पर आकर अधिक बिजली बिल का विरोध किया, तब सड़क पर उतरे उपभोक्ताओं को बिल में संशोधन का भरोसा दिलाया गया था। अधिक बिल आने से परेशान उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा बकाया बिल जमा करने के लिए नोटिस थमाया जा रहा है। नोटिस पाने के बाद कलेक्टोरेट पहुंचे ग्राम जेवरी के उपभोक्ताओं ने विरोध दर्ज कराया।
उपभोक्ताओं ने कहा कि सभी कामगार व मजदूरी करने वाले परिवार से हैं। कुछ माह से उन्हें अधिक बिजली बिल थमाया जा रहा है। अधिक बिल आने की शिकायत करने पर अधिकारियों ने बिल अधिक आने की वजह ठेकेदार को बताया और कहा कि 10 माह से बिल नहीं दिया गया है और अब दिया गया है तो उसे समय पर जमा करने के लिए विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है।

मजूदरों को थमाया 29 हजार का बिल

ग्रामीण उमेश साहू, विष्णु साहू व दुखित सिन्हा द्वारा सौंपे गये आवेदन में कहा गया है कि मांग पर समस्या निवारण शिविर लगाया गया था पर उनकी समस्या पूर्व की तरह ही है। महिला उपभोक्ता अमरिका गोस्वामी ने जानकारी दी कि कारोना काल के दौरान 25 हजार का बिल दिया गया था। अश्वनी गोस्वामी ने बताया कि वो मजदूरी कर जीवकोपार्जन करती हैं, उसे 29 हजार का बिल दिया गया है। संशोधन करने के लिए कई बार कह चुके हैं पर नहीं कर रहे हैं। कई लोगों को नोटिस दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Bemetara Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट

29 हजार जमा करने की क्षमता होती तो जनरेटर ले लेता: तातू निर्मलकर

ग्राम सिरवाबांधा के बिजली उपभोेक्ता भारी संख्या में अधिक बिजली बिल आने की शिकायत कर संशोधन करने की मांग करने कलेक्टोरेट पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अत्याधिक बिजली बिल थमा दिया गया है। उनके यहां एससी कूलर नहीं है और न ही अधिक बिजली खपत वाले उपकरण हैं, जिससे उनके यहां बिजली बिल 50 हजार का आ सके।
लेकिन उनके गांव के 30 से अधिक ग्रामीण अधिक बिजली बिल का शिकार हुए हैं। प्रभावितों की गुहार न सुनकर सभी का कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली लाइन काटे जाने की वजह से कई माह से बगैर बिजली के गुजार रहे हैं। जैसे तैसे कर ठंड का समय निकला है। बच्चों की परीक्षा नजदीक है, जिसकी चिंता उन्हें सताने लगी है।
सरपंच रंजीता जांगडे ने भी ग्रामीणों का पक्ष रखते हुए निराकरण करने की बात कही है। तातू ने कहा कि 29 हजार का बिजली बिल भुगतान करने की उनकी कूबत रहती तो जनरेटर चलाकर गुजारा करता। ना कि चार माह से बगैर बिजली के जीता। गांव के राजकुमार कोशले, सुबेचंद कोशले, बुधरूदास ने बताया कि बिल देखकर सभी परेशान हो रहे हैं। गांव में कोई भी बिल भुगतान करने की स्थिति में नहीं है।

अटल कनेक्शन से बिजली सप्लाई नहीं हो रही है : दरबारी साहू

CG News: बेरला जनपद पंचायत सदस्य दरबारी साहू ने बताया कि उसके क्षेत्र में अटल ज्योति लाइन से पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं हो रही है। साहू ने बताया कि ग्राम डगनिया ब, बहेरघट, संडी, बहिंगा व नवागांव में भी बिजली संकट की स्थिति है।
बिजली नहीं मिलने से सिंचाई नही हो रही है, जिसके कारण फसल चौपट होने का खतरा है। बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम बिलाई निवासी नारायण साहू ने बताया कि मुश्किल से दो से तीन घंटे लाइन रहती है। सप्लाई नहीं होने की वजह से पंप बंद रहता है, जिसकी वजह से फसल सूखने लगी है। मोती अनंत ने भी बिजली समस्या होने की बात कही है।

Hindi News / Bemetara / CG News: दिहाड़ी करने वालों को मिला 25-29 हजार का बिल, बिजली कंपनी ने उपभोक्ता और किसान को थमाया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो