scriptCG News: सरकारी स्कूलों की स्थिति बद से बदतर, विद्यार्थियों के पास जाति, निवास और आय प्रमाण-पत्र तक नहीं | CG News: Students of govt schools do not have caste, residence and income certificate | Patrika News
बेमेतरा

CG News: सरकारी स्कूलों की स्थिति बद से बदतर, विद्यार्थियों के पास जाति, निवास और आय प्रमाण-पत्र तक नहीं

CG News: जिला स्तर पर एक माह पूर्व यानी 16 व 17 अक्टूबर के दौरान जिले में अलग-अलग 15 जोन बनाकर शिविर लगाकर 39619 के निवास प्रमाण-पत्र बनाए जाने थे।

बेमेतराNov 25, 2024 / 06:35 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 37261 छात्र-छात्राओं के पास जाति, 27585 का निवास व 9948 स्टूडेंट्स के पास आय प्रमाण-पत्र नहीं है। जिले के बेेमेतरा, बेरला, साजा व नवागढ़ ब्लॉक के स्कूलों में प्रमाण-पत्र बनाने के लिए शिविर लगाए जाने के बाद भी इन सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र नसीब नहीं हुआ है। आय व जाति प्रमाण-पत्र के अलावा अपार पंजीयन के लिए भी भटकना पड़ रहा है।

CG News: शिविर का लाभ प्रचार-प्रसार की कमी

जानकारी हो कि नया सत्र प्रारंभ हुए 130 दिन से अधिक का समय बीत चुका है पर जिले के 9984 विद्यार्थियों के पास आय, जाति व अन्य दस्तावेज नहीं हैं। छात्रवृति, व अन्य सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी इन प्रमाण-पत्रों को बनाने के लिए सत्र प्रारंभ होने के एक माह बाद ही उच्च कार्यालय से स्कूल व प्रशासनिक प्रयास करते हुए बनवाए जाने के लिए निर्देश जारी किए गए थे।
जिला स्तर पर एक माह पूर्व यानी 16 व 17 अक्टूबर के दौरान जिले में अलग-अलग 15 जोन बनाकर शिविर लगाकर 39619 के निवास प्रमाण-पत्र बनाए जाने थे। उक्त शिविर में राजस्व विभाग के अधिकारी, पटवारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इसके बाद भी शिविरोें में कम ही प्रकरण निपटाए गए थे।
हालांकि शिविर में जाति, निवास व आय प्रमाण-पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ पालकों की उपस्थिति के लिए कहा गया था ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का फॉर्म शिविर स्थल में ही ऑनलाइन सबमिट हो सके। इसके बाद भी शिविर का लाभ प्रचार-प्रसार की कमी की वजह से कम हो पाया।

महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं इसलिए सरलीकरण कर बनाया जाना है

सरकारी घोषणा के अनुसार स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रारंभिक काल में बनने वाला जाति, निवास व आय प्रमाण-पत्र को महत्वपूर्ण माना गया है। स्कूल से लेकर शैक्षिक काल तक इन तीनों प्रमाण-पत्र की आवश्यकता निहित है। बताया गया कि प्रमाण-पत्र बनाने के लिए शिविर लगाए जाने की सूचना उच्च कार्यालय द्वारा जून माह में ही जारी कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें

CG School News: एक शिक्षक शराब के नशे में तो कई नदारद रहे.. बीईओ ने दर्जन भर से ज्यादा स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

उक्त शिविर में विद्यार्थियों का हेल्थ टेस्ट भी करना था। आदेश के बाद बीते अक्टूबर माह में इस तरह के शिविर लगाए गए थे, जिसका लाभ कम ही छात्रों को मिल पाया। पालक राजू वर्मा व किरण प्रसाद ने बताया कि स्कूल लगने के दौरान बन जाना था पर अब आधा सत्र बीत चुका है। बावजूद इसके कई पालक आज भी लोकसेवा केंद्र, स्कूल व अन्य कार्यालयों में खानापूर्ति कराने के लिए भटक रहे हैं।

सबसे अधिक अन्य पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स के पास कमी

जिले के 37261 विद्यार्थियों के पास जाति प्रमाण-पत्र नहीं है, जिसमे सबसे अधिक संया अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों का है। इस वर्ग के 29584 छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण-पत्र नहीं बना है। इसी तरह अजा संवर्ग के 6267 व अजजा वर्ग के 1410 स्टूडेंट्स इस प्रमाण-पत्र से वंचित हैं।
556 स्कूलों में 27585 स्टूडेंट्स के पास निवास प्रमाण-पत्र नहीं है, जिसमें भी सर्वाधिक प्रभावित अन्य पिछड़ा वर्ग के 22245, अजा संवर्ग 4434 व 906 अजजा संवर्ग के हैं। इनके अलावा 7601 अन्य पिछड़ा संवर्ग के विद्यार्थियों के पास आय प्रमाण-पत्र नहीं है। इसी तरह अजजा संवर्ग के 1844 व अजजा संवर्ग के 503 स्टूडेंट्स वंचित हैं।

कमल कपूर, जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा

जिले में जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अक्टूबर माह में दो दिन का शिविर लगाया गया जिसमें 3295 आवेदन प्रस्तुत किया गया था इसका निराकरण कर दिया गया है। गत 19 व 20 नवंबर को शिविर लगाया गया था जिसका आंकड़ा अभी नहीं आया है इसमें भी पालकों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। जिले में आने वाले दिनों में भी शिविर लगाकर प्रमाण पत्र बनवाया जाएगा।

तीनों प्रमाण-पत्र…

CG News: तीनों प्रमाण-पत्र के बाद जिले के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों की आपार आईडी तैयार की जानी है, जिसके लिए आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए पालक व विद्यार्थी दोनों परेशान हो रहे हैं। जिले में 192061 विद्यार्थियों में से केवल 20666 का ही अपार आईडी बन पाया है। बहरहाल स्कूलों में शैक्षिक सत्र मध्य चरण में पहुंच चुका है, तब भी दस्तावेज व आईडी के कार्य में विद्यार्थियों व पालकों को अधिक समय देना पड़ रहा है।

Hindi News / Bemetara / CG News: सरकारी स्कूलों की स्थिति बद से बदतर, विद्यार्थियों के पास जाति, निवास और आय प्रमाण-पत्र तक नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो