scriptचाहते है हेल्दी स्किन तो फेसवॉश खरीदने से पहले इन बातों का रखें खयाल | Go Organic: How to choose a chemical-free facewash | Patrika News
सौंदर्य

चाहते है हेल्दी स्किन तो फेसवॉश खरीदने से पहले इन बातों का रखें खयाल

Facewash and skin concerns : नियमित रूप से एक अच्छा फेसवॉश यूज करने से चेहरे पर जमी डेड स्किन निकल जाती है, एक्ने और ब्लैकहेड्स नहीं होते और स्किन फ्रेश और सॉफ्ट बनी रहती है। यही कारण है कि फेसवॉश हमारे लिए जरूरी है। इस आर्टिकल में जानिए की फेसवाश खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Apr 04, 2023 / 12:29 pm

Namita Kalla

facewash00.jpg

,,

Importace of a Facewash : चेहरे की क्लीनिंग और दिन भर की धूल मिटटी से स्किन पर जमी हुई गन्दगी, एक्सेस तेल को हटाने के लिए फेसवाश का इस्तेमाल किया जाता है। अगर यह गन्दगी साफ़ ना की जाए तो चारे पर जमे हुए मैल से स्किन के पोर्स बंद हो जाते है। पोर्स बंद होने का नतीजा यह होता है की हमारे चेहरे पर एक्ने, ब्लैकहेड्स और अन्य स्किन प्रोब्लेम्स होना शुरू जो जाती है। मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट्स है जो का दवा करते है की वो बेस्ट है लेकिन कौन सा प्रोडक्ट खरीदें यह आपको तय करना होगा। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रश्मि शेट्टी ने कहा, ‘अपने पोर्स को साफ रखना बहुत जरूरी है। आपको यह सुनिश्चित करना है कि जब आवश्यक हो तो सही फेस वॉश का उपयोग करके आप अपना चेहरा धो धोएं।’ फेसवॉश खरीदने से पहले नीचे दिए गए इन पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए:

facewash.jpg


Different Skin Types
: ऐसा फेस वॉश चुनना जरूरी है जो आपकी त्वचा को सूट करता हो। यदि आपकी ऑयली स्किन है, तो एक ऐसा फेस वॉश का चयन करें जिसमें सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid ) या बेंज़ोयल पेरोक्साइड ( benzoyl peroxide) हो, जो त्वचा पर ऑयल बनने से रोकने में मदद करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो ऐसा फेस वॉश चुनें जो जेंटल और हाइड्रेटिंग हो।

facewash2.jpg


Check Ingredients
: फेस वॉश खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें उसमें नेचुरल और आर्गेनिक इंग्रेडिएंट्स हों। ऐसे फेसवाश खरीदने से बचें जिनमे हारश केमिकल जैसे सल्फेट्स, पैराबेन और सिंथेटिक फ्रेग्रन्सेस हों। ऐसे प्रोडक्ट्स आपके स्किन को डैमेज और इर्रिटेट कर सकते है। ऐसे फेस वॉश की तलाश करें जिसमें प्राकृतिक और जैविक तत्व हों। ऐसे फेसवॉश से बचें जिनमें कठोर रसायन जैसे सल्फेट्स, पैराबेन और सिंथेटिक सुगंध होते हैं जो त्वचा को परेशान कर सकते हैं। डॉक्टर रश्मि शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन इंग्रेडिएंट्स के नाम लिखे जो ब्लैकहेड्स को रोकने/कम करने में मदद करते है। इनमें रेटिनोल, adapalene, niacinamide, विटामिन सी, बेंज़ोइल पेरोक्साइड और वो फेसवाश शामिल है जिनमें AHA और BHA हों।


Study Brand Reputation
: फेस वॉश खरीदने से पहले उस ब्रांड की रेपुटेशन की जांच अवश्य कर लें। ऐसे ब्रांड की तलाश करें जो अपनी क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। इस तरह के आर्गेनिक और नेचुरल प्रोडक्ट्स चुनें जो अपनी मैन्युफैक्चरिंग मैं सस्टेनेबल प्रैक्टिस पर ध्यान देते है।

Scan Formulation : ऐसा फेस वॉश चुनें जो सॉफ्ट हो और स्किन से नेचुरल ऑयल्स न छीने। बहुत स्ट्रांग चेमिकल्स वाला फेस वॉश नहीं खरीदें, यह स्किन को खराब कर सकता है।

facewash1200.jpg

Beware of Price
: महंगे का मतलब हमेशा बेहतर नहीं होता है। एक ऐसे फेसवॉश देखें जो आपके स्किन को सूट करता हों (इंग्रेडिएंट्स चेक करें ), आपके बजट में फिट हो और जिसकी रिव्यु अच्छी हो। अगर ब्रांड अच्छा है और उसकी रिव्यु अच्छी है तो ऐसे फेसवाश में थोड़े ज़्यादा पैसे देना बुरा नहीं है।

A few good face wash : फॉरेस्ट एसेंशियल्स डेलिकेट फेशियल क्लींजर कश्मीरी केसर एंड नीम, क्लिनिक फेस वॉश, बायोटिक बायो हनी जेल रिफ्रेशिंग फोमिंग फेस वॉश, हिमालया हर्बल्स नीम फेस वॉश, mCaffeine फेस वॉश (Forest Essentials Delicate Facial Cleanser Kashmiri Saffron and Neem, Clinique face wash, Biotique Bio Honey Gel Refreshing Foaming Face Wash Himalaya Herbals Neem Face Wash: mCaffeine face wash )

यह भी पढ़ें

केमिकल से रहें दूर, इन ऑर्गेनिक काजल से आंखों को दें परफेक्ट लुक




Hindi News / Health / Beauty / चाहते है हेल्दी स्किन तो फेसवॉश खरीदने से पहले इन बातों का रखें खयाल

ट्रेंडिंग वीडियो