scriptBastar Olympics 2024: कल से गोलियों की जगह गूंजेंगी तालियों की गड़गड़ाहट, दिखेगा अबूझमाड़ के युवाओं का दम | thunderous applause will echo instead of bullets, the strength of the youth of Abujhmad will be visible | Patrika News
बस्तर

Bastar Olympics 2024: कल से गोलियों की जगह गूंजेंगी तालियों की गड़गड़ाहट, दिखेगा अबूझमाड़ के युवाओं का दम

Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक का आयोजन युवाओं को समाज और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है। बस्तर में खेल काफी लोकप्रिय हैं।

बस्तरNov 04, 2024 / 07:46 am

Love Sonkar

Bastar Olympics 2024
Bastar Olympics 2024: नक्सलवाद पर नकेल के साथ बस्तर में अब तरक्की की बयार बहने लगी है। बस्तर के युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और वहां की खेल प्रतिभाओं मंच देने के उद्देश्य से 5 नवंबर से 10 दिसंबर तक बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। सीएम विष्णु देव साय ने शनिवार को बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो (प्रतीक चिन्ह) और मस्कट (शुभंकर) का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने बस्तर ओलंपिक के दो प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
यह भी पढ़ें: Bastar Olympics: बस्तर ओलंपिक के लिए 14 हजार युवाओं का पंजीयन, संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश…

मुख्यमंत्री बस्तर ओलंपिक की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से खिलाड़ियों के रहने, भोजन, सुरक्षा और चिकित्सा की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बस्तर में पिछले 9-10 माह में शांति स्थापित करने में काफी हद तक सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक का आयोजन युवाओं को समाज और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है। बस्तर में खेल काफी लोकप्रिय हैं यही कारण है कि ओलंपिक खेलों के लिए अपेक्षा से अधिक 1 लाख 65 हजार से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया है, जो यह दर्शाता है कि इस क्षेत्र के लोग भी शांति चाहते हैं और विकास की मुख्य धारा से जुड़ना चाहते हैं।

खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर’

लोगो (प्रतीक चिन्ह) प्रतीक चिन्ह के बायीं एव दायीं ओर बस्तर क्षेत्र के ख्याति प्राप्त परम्परागत वाद्य यंत्र ‘तुरही’ को दर्शाया गया है। तुरही बस्तर क्षेत्र में मड़ई मेलों में देवी देवताओं के सम्मान में बजाई जाती है। लोगो के नीचे की ओर बस्तर क्षेत्र में प्रलचित स्थानीय भाषा- बोली ‘गोंडी’ में ‘करसाय ता बस्तर बरसाय ता बस्तर’ का स्लोगन वाक्य लिखा गया है, जिसका हिन्दी में अनुवाद ‘खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर’ होता है।

इन खेलों में होंगी स्पर्धाएं

बस्तर ओलंपिक में 11 खेल विधाओं के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर किया जा रहा है, जिनमें एथलेटिक खेल में 100मी., 200मी. 400मी. दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवेलिन थ्रो एवं रिले रेस, इस प्रकार नौ अलग अलग इवेंट में खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त तीरंदाजी इंडियन राउण्ड 30मी., 50मी., बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराते, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल एवं रस्साकसी खेल शामिल होंगे। जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में बालक, बालिका, महिला, पुरुष भाग लेंगे।

विजेताओं का प्रमाण पत्र और शील्ड/मोमेंटो से होगा सम्मान

अधिकारियों ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड/मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर दलीय खेलों एवं व्यक्तिगत खेलों में प्रथम स्थान, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नगद राशि पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र एवं शील्ड/मोमेंटो प्रदाय किये जाएंगे। नगद राशि पुरस्कार डी.बी.टी. के माध्यम से विजेता खिलाड़ियों के बैंक खाते में अंतरित किए जाएंगे। संभाग स्तरीय विजेता खिलाड़ी को ‘बस्तर का यूथ आइकॉन’ के रूप में स्थापित एवं प्रचारित किया जाएगा।

Hindi News / Bastar / Bastar Olympics 2024: कल से गोलियों की जगह गूंजेंगी तालियों की गड़गड़ाहट, दिखेगा अबूझमाड़ के युवाओं का दम

ट्रेंडिंग वीडियो