जानकारी के अनुसार कई दिनों से मानसिक तनाव में था इस दौरान मृतक ने आत्महत्या करने से पहले चाचा को फोन कर अंतिम बार मिलने को बुलाया था। पुलिस को युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, उसमें 4-5 लोगों के नाम है। मृतक ने मोबाइल हैक करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
घटना से पहले युवक ने अपने चाचा को कॉल कर कहा कि मेरे से अंतिम बार मिलना है तो आ जाओ। जब तक उसके चाचा काली पहाड़ी पर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि सूरजमल बचपन से ही अपने ननिहाल धवली गांव में रहता था और ट्रक ड्राइवर था। उसके पिता कन्हैयालाल दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में चार पांच लोगों के नाम का जिक्र किया गया है। घटनास्थल से थोड़ी दूर पर उसकी बाइक भी मिली है।
मर्ग दर्ज, जांच शुरू
मौका मुआयना के बाद पुलिस मर्ग दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। एएसआई धवला राम ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि ग्राम मोरीजा में काला भाटा की ढाणी के पास एक युवक ने सुनसान जगह पर पेड़ के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस पहुंची तो मौके पर काफी लोग इकट्ठे थे। रामस्वरूप सामरिया निवासी मोरीजा ने बताया कि भतीजा सूरज कुमार पुत्र कन्हैया लाल सांवरिया निवासी मोरीजा अपने मामा के घर रहता है, जिसने सुबह 10 बजे के करीब उसके पास कॉल किया था कि मेरे से अंतिम बार मिल लो।
मैं इस समय मोरीजा बगीची के पास हूं। इस पर जब वह मोरीजा बगीची के पास आया तो उसे सूरज बगीची के पास नहीं मिला। जिस पर वह वापस काम पर चला गया। थोड़ी देर बाद जंगल में बकरियां चराने वाली औरतों ने बताया कि एक व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ है, जिस पर वह परिजनों को साथ लेकर वहां पर आया तो सूरज पेड़ से लटका हुआ मिला।