scriptWeather Alert : मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश | Weather Alert : Rajasthan Meteorological Department Heavy Rain Warning Next 24 hours | Patrika News
बस्सी

Weather Alert : मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश

Weather Alert : राजस्थान में सक्रिय बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग का ताजा अपडेट आया है। राजस्थान के दक्षिणी व पूर्वी भागों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

बस्सीJun 18, 2023 / 07:53 pm

Kamlesh Sharma

Weather Alert : Rajasthan Meteorological Department Heavy Rain Warning Next 24 hours

Weather Alert : राजस्थान में सक्रिय बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग का ताजा अपडेट आया है। राजस्थान के दक्षिणी व पूर्वी भागों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

Weather Alert : जयपुर। राजस्थान में सक्रिय बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग का ताजा अपडेट आया है। राजस्थान के दक्षिणी व पूर्वी भागों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में बिपरजॉय का डिप्रेशन सिस्टम अजमेर की तरफ आगे बढ़ गया है। इससे जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में 19 व 20 जून को यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाली, सिरोही, जालोर और राजसमंद जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, नागौर, भीलवाड़ा जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

जालोर के कई गांवों में बाढ़ के हालात
पाली. मारवाड़ क्षेत्र में बिपरजॉय के प्रवेश के बाद लगातार दूसरे दिन कहर जारी रहा। भारी बरसात से सैकड़ों गांवों के साथ शहरों में ब्लेक आउट रहा। सैकड़ों पेड़ धाराशयी हो गए। नदी-नालों के उफान पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गए। सिरोही व पाली जिले के कई बांध ओवरफ्लो हो गए। सिरोही जिले के माउंट आबू में नौ इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं आबूरोड में 8 इंच से अधिक पानी बरसा। पाली जिले के जवाई बांध में चार फीट तक पानी की आवक हुई। कई जगह पर मवेशियों की मौत हो गई। पाली जिले के फालना में एक वाहन बरसाती नाले में बह गया। इससे चालक की मौत हो गई। पाली में पांच बांध ओवरफ्लो हुए।

यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में यहां हुई ताबड़तोड़ बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कितनी हुई बारिश

बाड़मेर के सिवाना में 11.14 इंच बारिश
बाड़मेर. जिले में चक्रवात बिपरजॉय के बाड़मेर की तरफ के क्षेत्रों को तर करने के बाद तूफान ने बालोतरा की तरफ रुख किया था। चक्रवात के चलते बालोतरा, सिवाना और समदड़ी में दो दिनों में जमकर बरसात हुई है। रविवार को भी दिन में बरसात का सिलसिला चला। इससे पहले शनिवार को पूरे क्षेत्र में भारी बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पिछले 36 घंटों में बालोतरा 186 सिवाना 283 और समदड़ी में 196 एमएम बरसात दर्ज की गई है। सिवाना क्षेत्र के सबसे बड़े मेली बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है। करीब 18 फीट भराव क्षमता वाले मेली बांध में 12 फीट पानी आया है।

गढ़बोर में नौ घंटे में 12.5 इंच बारिश, हादसों में दो की मौत
राजसमंद. जिले के चारभुजा-गढ़बोर में सुबह 8 बजे से केवल नौ घंटे में साढ़े 12 इंच बारिश हुई, वहीं कुम्भलगढ़ में साढ़े छह इंच बारिश हुई। राजसमंद, देवगढ़ और अन्य इलाकों में भी चार इंच से ज्यादा बरसात हुई है। इधर, वर्षाजनित हादसों में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। बागोटा गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गए 46 वर्षीय प्रेमसिंह राजपूत की चट्टान खिसकने से उसके नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई, वहीं केलवा में मकान का छज्जा गिरने से सरिता उर्फ लाली देवी (40) पत्नी हिम्मतसेवक शर्मा की जान चली गई। चारभुजा का रामदराबार छलकने से झील को भरने वाली गोमती नदी चल पड़ी है। आमेट की चन्द्रभागा नदी में भी पानी आया। नदियों में पानी आने से उत्साहित ग्रामीणों ने जगह-जगह जलपूजन किया।

यह भी पढ़ें

बिपरजॉय के आने से राजस्थान के इस जिले में खौफ, सड़कें सूनी तो दुकानें भी खुली कम

अजमेर व उदयपुर संभाग पर दिखेगा असर
बिपरजॉय का असर अब अजमेर और उदयपुर संभाग पर दिखाई देगा। यहां भारी से अति भारी बारिश दर्ज होगी और कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज हो सकती है। अगले 24 घंटे के भीतर पाली, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद में 200 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज होगी। चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालाैर सहित कई जिलों में भी भारी बारिश होगी। 19 जून को भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। 20 जून को बिपरजाॅय जयपुर संभाग में बना रहेगा, जिसके चलते कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होगी।

https://youtu.be/Oen9-BJRe20

Hindi News / Bassi / Weather Alert : मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो