scriptएमपी में बड़ी कार्रवाई, पूरे 141 अफसरों पर लिया सख्त एक्शन | Barwani DM Badwani Collector Dr Rahul Haridas Fating Strict action | Patrika News
बड़वानी

एमपी में बड़ी कार्रवाई, पूरे 141 अफसरों पर लिया सख्त एक्शन

Barwani DM प्रशासन को लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी गई है।

बड़वानीJul 02, 2024 / 06:52 pm

deepak deewan

Barwani DM Badwani Collector Dr Rahul Haridas Fating Strict action

Barwani DM Badwani Collector Dr Rahul Haridas Fating Strict action

Barwani DM Badwani Collector Dr Rahul Haridas Fating Strict action – मध्यप्रदेश में राज्य सरकार इन दिनों आमजन की समस्याओं के निराकरण को पहली प्राथमिकता दे रही है। प्रशासन को लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी गई है। यही कारण है कि अधिकांश जिलों में कलेक्टर सख्त हो उठे हैं और जरा सी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं कर रहे। समय पर लोगों की समस्याएं नहीं सुलझाने पर बड़वानी Barwani में तो जबर्दस्त कार्रवाई की गई है।
बड़वानी में एक साल में ऐसे 141 अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जा चुकी है। लोक सेवा के जिला प्रबंधक शारदा सराफ के अनुसार लोक सेवा गारंटी अधिनियम में समय पर सेवा उपलब्ध नहीं करानेवाले अफसर कलेक्टर के निशाने पर हैं। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग इन अफसरों पर 75,000 रुपए का जुर्माना ठोंक चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : एमपी में लाड़ली बहनों को कब मिलेंगे 3 हजार रुपए, सामने आया बड़ा अपडेट

लोक सेवा गारंटी अधिनियम में लापरवाही बरतने पर बड़वानी कलेक्टर और द्वितीय अपीलीय अधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने सख्त एक्शन लिया है। बड़वानी के नायब तहसीलदार सोनू गोयल पर सबसे ज्यादा 1250 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें से ज्यादातर अफसरों को प्रकरणों के सीमा बाह्य हो जाने के कारण दंडित किया गया है।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana एमपी में लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देने पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान

एक नजर

  • लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2010 में mpedistrict.gov.in पर करते हैं निगरानी
  • अधिनियम की जिलास्तर पर टीएल बैठक में होती है मॉनीटरिंग
  • समय सीमा से बाहर हुए केस पर अफसर से मांगते जवाब
  • संतुष्टिजनक उत्तर नहीं मिलने पर द्वितीय अपीलीय अधिकारी लगाते हैं जुर्माना
  • जुर्माना नहीं भरनेवाले अफसरों पर कार्रवाई करते वरिष्ठ अधिकारी

Hindi News / Barwani / एमपी में बड़ी कार्रवाई, पूरे 141 अफसरों पर लिया सख्त एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो