Rajasthan New District: सरकार ने बालोतरा को जिला घोषित करने के साथ अधिकारियों की नियुक्ति का काम शुरू कर दिया है। नवगठित जिले में प्रशासन विशेषाधिकारी के बाद सरकार ने पुलिस विशेषाधिकारी नियुक्त किया है।
बाड़मेर•Jun 13, 2023 / 03:11 pm•
Akshita Deora
Rajasthan New District: सरकार ने बालोतरा को जिला घोषित करने के साथ अधिकारियों की नियुक्ति का काम शुरू कर दिया है। नवगठित जिले में प्रशासन विशेषाधिकारी के बाद सरकार ने पुलिस विशेषाधिकारी नियुक्त किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विशेषाधिकारी जिले में पुलिस तंत्र में व्यवस्था व संसाधनों की जरूरत के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजेंगे। इसके बाद उस पर सरकार उचित कार्रवाई करेगी। बालोतरा के पचपदरा मार्ग पर संचालित अतिरिक्त जिला कार्यालय में अस्थाई रूप से पुलिस विशेषाधिकारी कार्यालय संचालित किया जाएगा।
भारतीय पुलिस अधिकारी के नियुक्त अधिकारी प्रशासन से समन्वय स्थापित कर बालोतरा में पुलिस अधिकारियों के कार्यालय, स्टाफ, संसाधन, पुलिस लाइन व आवास आदि के लिए भवन व जमीन आदि चिन्हित करेंगे। शुरू में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्यालय व आवास चिन्हित किए जाएंगे, ताकि अधिकारियों व जवानों की नियुक्ति होने को लेकर कामकाज व रहने में कोई परेशानी नहीं हों। इसके बाद पुलिस अधिकारियों व जवानों के स्थायी कार्यालय, आवास के अलावा पुलिस लाइन व अन्य जरूरतों के लिए जमीन चिन्हित की जाएगी। इसके प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजे जाएंगे। इनकी अनुशंसा पर सरकार जमीन, बजट स्वीकृत करेगी।
Hindi News / Barmer / New District in Rajasthan: नए जिलों में शुरू हुई अधिकारियों की नियुक्ति, ऐसी होगी पूरी व्यवस्था