scriptबुवाई के समय बार-बार कटौती : बिजली के लिए किसान रात में पावर हाउस पर कर रहे पहरेदारी | Farmers are guarding the power house at night for electricity. Photo - Farmers are reaching the Ratadi power house of the area | Patrika News
बाड़मेर

बुवाई के समय बार-बार कटौती : बिजली के लिए किसान रात में पावर हाउस पर कर रहे पहरेदारी

रबी की सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते रातड़ी बिजलीघर पर तो किसानों ने रात्रि में डेरा जमाना शुरू किया है। रात्रि में बारी-बारी से पहरेदारी करते हैं

बाड़मेरNov 24, 2024 / 10:13 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर के शिव में रबी की सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते रातड़ी बिजलीघर पर तो किसानों ने रात्रि में डेरा जमाना शुरू किया है। रात्रि में बारी-बारी से पहरेदारी करते हैं जिससे कि डिस्कॉम कार्मिक बिजली आपूर्ति होने पर कटौती नहीं करें और पर्याप्त बिजली किसानों को मिले।

किसानों को बारी -बारी बुलाया जा रहा

ग्रामीण चेनाराम पोटलिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से निर्धारित समय व पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली नहीं मिलने पर जीरे की बुवाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि रात्रि के समय बिजलीघर कार्मिकों की ओर से लापरवाही के साथ ही फीडरों की सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। इसके चलते किसानों ने शनिवार रात्रि से बिजलीघर पर उपस्थित रहना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि रातड़ी बिजलीघर से 6 फीडर निकलते हैं। सभी फीडरोें के किसानों को बारी -बारी बुलाया जा रहा है। यह व्यवस्था रबी सीजन तक जारी रहेगी

सुचारू प्रबंधन के निर्देश

शनिवार रात्रि को रातड़ी बिजलीघर में किसानों के पहुंचने की सूचना मिली थी। रविवार सुबह कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेज कर फीडर वार बिजली लोड व समय प्रबंधन के निर्देश दिए।
  • प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता डिस्कॉम

Hindi News / Barmer / बुवाई के समय बार-बार कटौती : बिजली के लिए किसान रात में पावर हाउस पर कर रहे पहरेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो