railway Jobs: मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, 3 लाख युवाओं की होगी भर्ती, पढ़े पूरी खबर इससे की ग्रामीण एक से दूसरी ओर आसानी से आ जा सके। जोधपुर-बाड़मेर
रेलवे खण्ड के बीच काफी जगह रेलवे ने अण्डरपास ब्रिज बनावाए, लेकिन अभी भी कई जगह पर बाकी है।
जहां लोगों की मांग और समस्या को देखते हुए राज्य सरकार अण्डरपास ब्रिज निर्माण करवा रही है।इसी कड़ी में जोधपुर-बाड़मेर के बीच तीन जगह अण्डरपास ब्रिज के लिए राज्य सरकार ने दो-दो करोड़ की स्वीकृति दी है।
प्रदेश सरकार बनाएगी तीन अण्डर ब्रिज- अक्टूबर 2018 मेंअजीत से समदड़ी सेक्शन पर एक व भीमरलाई-गोल मार्ग के बीच दो अण्डर ब्रिज स्वीकृत किए थे, लेकिन इसके बाद प्रदेश में बनी नई सरकार ने इनके निर्माण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा थी। लगभग आठ माह बाद सरकार ने इनके निर्माण के आदेश जारी किए हैं। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग शीघ्र ही रेलवे के साथ डिजाइन तैयार कर टेण्डर जारी करेगा। करीब एक से डेढ़ वर्ष में इनका निर्माण होने से आमजन को राहत मिलेगी।
अण्डरपास ब्रिज निर्माण की स्वीकृति – सरकार ने अण्डरपास बिज्र निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की है। शीघ्र ही रेलवे के साथ मिलकर डिजायन तैयार की जाएगी। इसके बाद टेण्डर जारी कर निर्माण करवाया जाएगा।
– वीरचंद सोनी, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बालोतरा