बाड़मेर में मौसम में बदलाव सुबह से दिखना शुरू हो गया। दिन में बरसाती बादलों की आवाजाही रही। लेकिन बारिश नहीं हुई। हवा काफी तेज गति से चली। शाम करीब 6 बजे बाद जिले के सीमावर्ती गडरारोड़ में तेज आंधी शुरू हो गई। इसके बाद बारिश का सिलसिला चला। तेज बरसात से सड़कों पर पानी भर गया।
जिले के लिए चार दिन की चेतावनी
मौसम विभाग ने 13 व 14 जून को जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 16 व 17 जून को ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है। इस दौरान जिले में भारी से अति भारी बरसात की आशंका जताई गई है।
Weather Forecast: इस दिन होगी भारी से अति भारी बारिश! ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, जानें आपके जिले का अपडेट
टीमें तैयार, किसी भी हालात में राहत को मुस्तैद
बाड़मेर में बिपरजॉय चक्रवात की चेतावनी के चलते प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार से तैयारियां शुरू कर दी गई। आपदा राहत के लिए टीमें तैयार की जा रही है। सिविल डिफेंस की टीमें सहायता उपकरणों के साथ पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। टीमें में शामिल प्रशिक्षित युवा किसी भी स्थिति में मदद और राहत पहुंचाने के लिए तैयारी कर चुके हैं।
चक्रवात और तेज बरसात के हालात से निपटने के लिए लाइफ जैकेट, तैरने के ट्यूब, टॉर्च, मदद के लिए रस्सी सहित अन्य सहायता उपकरणों को तैयार कर लिया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट पर आए प्रशासन के बाद किसी भी हालात से निपटने के लिए माकूल प्रबंध किए जा रहे है। कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जा रहे हैं। जो 24 घंटे कार्यरत रहेंगे।
ये दिए निर्देश
-राहत एवं बचाव के लिए आवश्यक उपकरण की तैयारी
-मुख्यालय सहित प्रत्येक ग्राम पंचायत पर जेसीबी-ट्रैक्टर की उपलब्धता
-वाहन एवं अन्य संसाधन की सूची अपडेट करने
-पानी के बहाव व डूब क्षेत्र में आने वाली बस्तियों का चिन्हिकरण
-ऊंचे स्थान पर सरकारी भवनों को आश्रय स्थल के रूप में तैयार करने
-विद्युत तथ दूरसंचार सेवाओं के बाधित होने पर डीजी सेट की उपलब्धता
राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है 250 एमएम बारिश, ऑरेंज अलर्ट
आमजन बरते विशेष सावधानी
-फसलें खलिहान में अभी पड़ी है तो सुरक्षित स्थानों पर रखें
-कृषि मंडियों में खुले में रखे अनाज को ढककर व सुरक्षित करने
-खेतों में लगे सोलर सिस्टम की सुरक्षा को लेकर सतर्कता
-पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने की सलाह
-कच्चे मकानों के आसपास नहीं जाएं
-दृश्यता कम होने वाहन चालक विशेष सावधानी बरतें
तूफान : मौसम विभाग की सलाह
-घरों में रहे, दरवाजे और खिड़कियां बंद रखे
-चक्रवात और बरसात के दौरान यात्रा टालें
-कोई आयोजन हो तो 16-18 के बीच नहीं करें