scriptRajasthan Politics: ‘2 हैंडपंपों’ के बाद अब ‘पशु चिकित्सालय’, क्या रविंद्र सिंह को फिर चिढ़ा रहे बाड़मेर BJP अध्यक्ष? | Rajasthan Politics handpumps now veterinary hospital is Barmer BJP president swaroop singh khara teasing Ravindra Singh again | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan Politics: ‘2 हैंडपंपों’ के बाद अब ‘पशु चिकित्सालय’, क्या रविंद्र सिंह को फिर चिढ़ा रहे बाड़मेर BJP अध्यक्ष?

Barmer News: ‘पशु चिकित्सालय’ के क्रमोन्नत को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

बाड़मेरDec 04, 2024 / 01:03 pm

Lokendra Sainger

ravindra singh bhati and swaroop singh khara
Ravindra Singh Bhati: राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा में ‘दो हैंडपंप’ के विवाद के बाद एक नया विवाद उपजा है। ‘पशु चिकित्सालय’ के क्रमोन्नत को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि शिव में मेरी अनुशंसा पर पशु उपकेंद्र और पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत किया गया है। जबकि यहां से विधायक रविंद्र सिंह भाटी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि स्वरूप सिंह खारा कहीं न कहीं निर्दलीय विधायक को भाजपा सरकार होने का एहसास करवाया है। इससे पहले भी भजनलाल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले भाटी के कोटे से 2 और स्वरूप सिंह के कोटे से 20 हैंडपंप आवंटित किए थे।
बाड़मेर जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘विधानसभा क्षेत्र शिव में मेरी अनुशंसा पर 02 पशु उपकेंद्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने व प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय शिव को बहुउद्देशीय चिकित्सालय में क्रमोन्नत पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत का आभार एवं धन्यवाद।’

शिव को मिली सौगात

-पशु चिकित्सालय, गिराब
-पशु चिकित्सालय, गूँगा
-प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय शिव को बहुउद्देशीय चिकित्सालय में क्रमोन्नत
यह भी पढ़ें

छात्रा के घर देर रात पुलिस की दबिश, बचाव में उतरे मंत्री किरोड़ी लाल; SI भर्ती परीक्षा रद्द की कर रहे मांग

2 हैंडपंप की कहानी

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले 14 मार्च को जलदाय विभाग ने स्वीकृत हैंडपंपों की एक लिस्ट जारी की थी। जिसमें निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को 2 तो वहीं भाजपा प्रत्याशी रहे स्वरूप सिंह खारा को 22 हैंडपंप स्वीकृत किए गए थे। जिसके बाद रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा। हालांकि कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत दर्ज की। भाजपा के प्रत्याशी रहे कैलाश चौधरी चुनाव हार गए।

Hindi News / Barmer / Rajasthan Politics: ‘2 हैंडपंपों’ के बाद अब ‘पशु चिकित्सालय’, क्या रविंद्र सिंह को फिर चिढ़ा रहे बाड़मेर BJP अध्यक्ष?

ट्रेंडिंग वीडियो