scriptBarmer News: शिक्षा विभाग की रैकिंग में बाड़मेर जिला फिसड्डी, 33 जिलों में 30वें पायदान पर रहा | Barmer district stood 30th in Shaladarpan ranking | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: शिक्षा विभाग की रैकिंग में बाड़मेर जिला फिसड्डी, 33 जिलों में 30वें पायदान पर रहा

बाड़मेर के निकटवर्ती जिले जैसलमेर की रैंक कहीं आगे है। जैसलमेर जिला 45.65 अंकों के साथ 12वीं रैंक पर है। दूसरे निकटवर्ती जिले जोधपुर की रैंक 32.86 के स्कोर के साथ 26वीं है।

बाड़मेरDec 03, 2024 / 09:03 am

Rakesh Mishra

File Photo

Barmer News: शालादर्पण रैकिंग में बाड़मेर जिला फिसड्डी जिलों में शामिल हुआ है। 33 जिलों के आधार पर बनाई गई रैकिंग में बाड़मेर 30वें पायदान पर है। शिक्षा विभाग राजस्थान हर माह शालादर्पण पोर्टल ऑनलाइन के आधार पर जिला रैकिंग जारी करता है। नवम्बर माह की रैकिंग जारी की गई है। इस रैकिंग में बाड़मेर जिला 30वें स्थान पर है।

इन बिंदुओं से रैंक निर्धारित

  • * विभिन्न पुरस्कारों में चयनित विद्यार्थियों की तादाद के आधार पर- पचास फीसदी पर दस अंक व साठ फीसदी व अधिक पर 15 अंक
  • * नामांकन के आधार पर विद्यार्थियों की उपिस्थति- कुल छात्रों की 85 फीसदी हाजिरी पर 3 अंक, कुल विद्यार्थियों की 95 फीसदी उपिस्थति पर 5 अंक
  • * विद्यार्थियों को पुस्तकालय से पुस्तक वितरण- दस अंक कुल नामांकित विद्यार्थियों का
  • * बोर्ड परीक्षा में चार या पांच स्टार प्राप्त करने वाले विद्यालयों का प्रतिशत- विद्यालयों का पचास फीसदी पर बीस अंक, विद्यालयों के साठ फीसदी पर तीस अंक
  • * कुल नामांकन वृद्धि पर प्रति प्रतिशत एक अंक, कुल दस अंक
  • * जिले में उजियारी पंचायतों का प्रतिशत- 85 फीसदी पंचायतों पर 3 अंक, 95 फीसदी पर 5 अंक
  • * विद्यार्थियों का जनआधार प्रमाणीकरण- 70 फीसदी विद्यार्थियों का प्रमाणीकरण तीस अंक, 95 प्रतिशत पर 5 अंक
  • * ज्ञान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त राशि के आधार पर अंक
  • * पीटीएम में अभिभावकों की उपिस्थति- पचास फीसदी पर तीन अंक, साठ प्रतिशत पर पांच अंक
  • * एमएमसी, एसडीएमसी बैठक आयोजित करने वाले विद्यालयों के आधार पर अंक
  • * आइसीटी लैब कक्षाकक्ष युक्त विद्यालयों का प्रतिशत- साठ फीसदी पर तीन अंक, 75 प्रतिशत पर 5 अंक
  • * खेल मैदान, साठ फीसदी विद्यालयों पर तीन अंक, 75 फीसदी पर पांच अंक
यह भी पढ़ें

राजस्थान में एक लाख रोजगार की खुलेगी राह और 1.5 लाख करोड़ तक निर्यात पहुंचने की उम्मीद

Hindi News / Barmer / Barmer News: शिक्षा विभाग की रैकिंग में बाड़मेर जिला फिसड्डी, 33 जिलों में 30वें पायदान पर रहा

ट्रेंडिंग वीडियो