scriptराजस्थान के बाड़मेर में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, 2 बाइकों की भिड़ंत में एक जिंदा जला, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम | Two killed in collision between two bikes in Barmer | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान के बाड़मेर में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, 2 बाइकों की भिड़ंत में एक जिंदा जला, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

Barmer Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत से मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ते तो सुने है लेकिन दोनों में आग लग जाए और सवार जिंदा जल जाए, यह घटना वाकई रोंगटे खड़े कर देती है।

बाड़मेरDec 04, 2024 / 09:41 am

Anil Prajapat

cg road accident
गिड़ा। दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत से मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ते तो सुने है लेकिन दोनों में आग लग जाए और सवार जिंदा जल जाए, यह घटना वाकई रोंगटे खड़े कर देती है। यह हादसा बाड़मेर के गिड़ा क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुआ। हादसे में दो की मौत व एक महिला घायल हुई।
गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि मंगलवार शाम को गिड़ा जाजवा सड़क पर दो बाइक आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों में ही आग लग गई। दोनों बाइक चकनाचूर हो गई । बाइक सवार एक युवक जिंदा जल गया। दूसरे घायल युवक झुलसा हुआ व गंभीर था। इसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के चूरू में भीषण हादसा, दो कारों की भिड़ंत में 5 की मौत, एक गंभीर घायल

Barmer bike accident
हादसे में घायल महिला भूरीदेवी का उपचार प्रारंभ किया गया। मृतक श्रवण कुमार (25) पुत्र रामाराम भील निवासी जाजवा व स्वरूपाराम (35) पुत्र कानाराम सुथार निवासी लापुंदडा है। पुलिस ने दोनों शवों को गिड़ा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। स्वरूपाराम व उसकी पत्नी भूरीदेवी जाजवा में सामाजिक कार्यक्रम से आ रहे थे। जाजवा भूरीदेवी का पीहर है। रास्ते हादसा होने से स्वरूप की मौत हो गई।

Hindi News / Barmer / राजस्थान के बाड़मेर में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, 2 बाइकों की भिड़ंत में एक जिंदा जला, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो