मकान मालिक भी बने आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के साथ मकान मालिक को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मकान मालिक किराएदारों का सत्यापन करवाएं। पुलिस ने बताया कि मकान मालिकों से किरायेदारों के सत्यापन करवाने की एडवाइजरी पहले से जारी है। लेकिन, मकान मालिक इसकी पालना नहीं कर रहे हैं, ऐसे में पुलिस ने किराए पर लिए मकानों में गैर कानूनी गतिविधियां पाएं जाने पर मकान मालिक को आरोपी बनाकर एडवाइजरी की सख्ती से पालना करवाने के लिए कदम उठाया है। पढ़ाई की आड़ में किराए पर लिया था मकान
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इन्होंने पढ़ाई के लिए मकान किराए पर लिया था। तस्करी गिरोह के साथ मिलकर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में
एमडी व अफीम की सप्लाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बिना नंबरी बाइक बरामद की गई। इसके अलावा बाइक व चार पहिया वाहनों की कुल 11 नंबर प्लेट व दो वाहनों की आरसी भी बरामद की गई। पुलिस ने नंबर प्लेट व आरसी के आधार पर भी जांच पड़ताल कर रही है। मकान से तीन मोबाइल बंद हालात में बरामद किए गए हैं, उनकी ईएमआई नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।