तेंदुआ पहुंचा बाड़मेर के गांवों में, हरिण का किया शिकार, मची दहशत
बॉर्डर के गांवों में समस्या ज्यादाजिले के बॉर्डर की ग्राम पंचायतों में जहां राजस्व गांवों की मुख्यालय से दूरी अधिक है। वहीं आवागमन के साधन भी कम है। जिस पर साइकिलें बच्चियों के लिए विद्यालय व घर के बीच आवागमन का साधन है। विशेष कर गरीब तबके की बालिकाओं के लिए साइकिलें काफी फायदेमंद साबित हो रही है। ऐसे में बालिकाएं साइकिलों का इंतजार करती है।
बैंक में रैकी, बाजार में महिला के हाथ से रुपए की थैली ले भाग नाबालिग
सत्र की शुरुआत में मिले साइकिलेंकक्षा नवमी की बालिकाओं को सत्र की शुरुआत में मिलने वाली साइकिल पूरा सत्र समाप्त होने के बाद भी नहीं मिल पाई है । इस योजना के तहत सत्र के शुरुआत में साइकिलें मिलने की व्यवस्था की जाए जिससे उसका उपयोग कर बालिकाएं स्कूल जा सके। — बसंत कुमार जाणी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा