scriptBarmer News: ढाई साल पहले ही बना था फर्स्ट ग्रेड टीचर, स्कूल में बच्चों के सामने हो गई मौत | Teacher dies of heart attack in Barmer government school | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: ढाई साल पहले ही बना था फर्स्ट ग्रेड टीचर, स्कूल में बच्चों के सामने हो गई मौत

सीबीईओ अमराराम लीलड ने बताया कि शिक्षक जोगाराम (25) पुत्र पूराराम भील निवासी खारा की विद्यालय में कर्तव्य पालना के दौरान अचानक मौत हो गई।

बाड़मेरNov 22, 2024 / 11:18 am

Rakesh Mishra

Teacher died of heart attack
Rajasthan News: चौहटन उपखंड के तमाची की गफन क्षेत्र के राप्रावि फूलासर नाडी में हार्ट अटैक आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब शिक्षक को हार्ट अटैक आया तब वह मध्याह्न ब्रेक के होने पर कुर्सी पर बैठे अन्य स्टाफ एवं बच्चों के साथ चर्चा कर रहा था। एकाएक बेहोश होकर से नीचे गिर गया तथा एक उल्टी हुई।
मौके पर शिक्षक साथियों ने संभाला तथा गांव से ही तत्काल मेडिकल स्टाफ को मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। स्टाफ एवं ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी तथा विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर सीबीईओ अमराराम लीलड, नायब तहसीलदार हमीराराम बालाच एवं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा मुआयना किया। सीबीईओ अमराराम लीलड ने बताया कि बाड़मेर में शिक्षक जोगाराम (25) पुत्र पूराराम भील निवासी खारा की विद्यालय में कर्तव्य पालना के दौरान अचानक मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि करीब ढाई वर्ष पहले 2022 में अध्यापक लेवल प्रथम के पद पर नियुक्ति हुई थी। शव को सीबीईओ अमराराम लीलड, नायब तहसीलदार हमीराराम बालाच सहित स्टाफ के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने परिजनों के साथ उसके गांव पहुंचाया।

Hindi News / Barmer / Barmer News: ढाई साल पहले ही बना था फर्स्ट ग्रेड टीचर, स्कूल में बच्चों के सामने हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो