रक्षाबंधन के दिन निशुल्क होगी रोडवेज की यात्रा, महिलाओं को नहीं लेना पड़ेगा टिकट
-मुख्यालय ने जारी किए आदेश-निशुल्क यात्रा टिकट किए जाएंगे जारी
रक्षाबंधन के दिन निशुल्क होगी रोडवेज की यात्रा, महिलाओं को नहीं लेना पड़ेगा टिकट
बाड़मेर. रोडवेज की ओर से रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त को महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी। निगम की सभी साधारण और दु्रतगामी बसों में यह सुविधा महिला यात्रियों को उपलब्ध होगी।
मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि रक्षाबंधन पर रोडवेज की बसों में परिचालक महिला यात्रियों को निशुल्क टिकट भी जारी करेंगे। वहीं इस दिन के लिए महिला यात्री अग्रिम आरक्षण भी करवा सकती है। जिससे यात्रा में और सुविधा होगी। वहीं जारी होने पर टिकट पर निशुल्क व रियायती अंकित होगा।
केवल राजस्थान की परिधि में यात्रा
महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन पर केवल राजस्थान की परिधि क्षेत्र में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा एसी, वोल्वो और ऑल इंडिया परमिट की बसों के अलावा सभी में निशुल्क यात्रा की जा सकेगी।
प्रत्येक वर्ष मिलती है रोडवेज की निशुल्क यात्रा
राखी के त्योहार पर प्रतिवर्ष रोडवेज की ओर से महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया जाता रहा है। इस बार भी रोडवेज मुख्यालय ने इसके लिए आदेश जारी करते हुए सभी आगार मुख्य प्रबंधकों को निर्देशित किया है। जिसमें राखी के दिन महिलाओं को सभी साधारण और द्रुतगामी बसों में निशुल्क यात्रा करवानी है।
Hindi News / Barmer / रक्षाबंधन के दिन निशुल्क होगी रोडवेज की यात्रा, महिलाओं को नहीं लेना पड़ेगा टिकट