एक साल पहले चुराए 38.31 लाख रुपए, अब मामा-भांजा चढ़े पुलिस के हत्थे
-यूं हूआ शक, कैमरे में पकड़ी गई चोरी
जानकारी के मुताबिक दुकानदार ने 9950 रुपए कीमत के कान के टॉप्स बताए। इस पर उन्होंने दस हजार रुपए थमाए और 50 रुपए वापस लेते ही यह जल्दी से चलते बने। इससे दुकानदार को शक हुआ। उसने सोने के चैन पाउच की जांच कर गिनती की,तब एक पाउच कम मिला। उसने फौरन सीसी टीवी कैमरों की जांच की, उसमें वो चोरी करते हुए नजर आए। बाजार में तलाश करने पर भी नहीं मिले।
फिर लगी आग, दमकल का रहा इंतजार, लाखों का सामान स्वाह
इनका कहना है
रविवार शाम को एक महिला व दो पुरुष खरीदारी के लिए दुकान पहुंचे थे। उन्होंने टॉप्स खरीदे। साथ आई महिला करीब 40 ग्राम सोने की कान की चैन शलवार में छुृपा कर ले गई। इससे करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बालोतरा पुलिस थाना में चोरी की रिपोर्ट दी है।
-धीरज लूंकड़, दुकानदार