उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्र-छात्राओं को लुभाने के लिए टेबलेट और स्मार्ट फोन बांट रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं को ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान चलाया है। पिछले दिनों बरेली में कांग्रेस ने महिलाओं के लिए मैराथन का आयोजन किया और उसमें प्रथम आने वाली 11वीं की छात्रा विनीता गुर्जर को इनाम में स्कूटी दी। घर पहुंचने के बाद छात्रा ने कांग्रेस नेताओं पर टूटी हुई स्कूटी देने का आरोप लगा दिया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। छात्रा ने वीडियो में टूटी हुई स्कूटी दिखाते हुए कहा कि स्कूटी को वेल्ड करके दिया गया है। साथ ही स्कूटी का लॉक भी नहीं लग रहा है। छात्रा का वीडियो ट्विटर पर आते ही नया विवाद खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि इसका पता चलते ही कांग्रेस नेता छात्रा के घर पहुंचे और स्कूटी की मरम्मत कराई गई। इसके बाद छात्रा ने दूसरा वीडियो जारी करते हुए पहले वीडियो को अफवाह बताया।
इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकैलनी का कहना है कि ट्रांसपोर्टेशन के समय स्कूटी के कुछ नट-बोल्ट बाहर आने से परेशानी हुई है। मैराथन जीतने वाली छात्रा को इनाम में स्कूटी देने के दौरान इस पर ध्यान नहीं गया। उन्होंने कहा कि अब स्कूटी को ठीक कर दिया गया है। छात्रा ने भी वीडियो जारी करते हुए स्कूटी को अब ठीक बताया है।
यह भी पढ़ें-
UP Assembly Election 2022 : सरकार और संगठन ने पूरब से पश्चिम तक बदली आबोहवा ! छात्रा विनीता बोली- कांग्रेस के नेताओं ने बनाया था ये दबाव वहीं, छात्रा विनीता गुर्जर ने बताया कि कुछ कांग्रेस नेताओं का फोन आया था। उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया पर बयान दें कि स्कूटी ठीक है और वह उससे खुश हैं। किसी ने अफवाह फैलाई थी।