बेटी के लिए 20 लाख की पॉलिसी और पत्नी को 30 लाख का चेक दे चुका है पीड़ित
मोहम्मद इस्लाम ने बताया उसका निकाह 18 फरवरी 2021 को कोतवाली के बिहारीपुर निवासी सना के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। दंपति की एक साल की पुत्री है। बच्ची के जन्म के बाद दंपति के बीच आपसी विचारों के टकराव के चलते मनमुटाव शुरू हो गया और सना ने दाम्पत्य संबंधों को निभाने से इंकार कर दिया। मोहम्मद इस्लाम ने तीन बार तलाक देकर सना से अलग हो गए और बरेली कचहरी में 6 मई 2024 को एक समझौतानामा लिखा गया। इस समझौते के तहत मोहम्मद इस्लाम ने अपनी पुत्री के भरण-पोषण और शिक्षा के लिए 20 लाख रुपये की एलआईसी पॉलिसी और सना को 30 लाख रुपये का चेक दिया। इस समझौते के बाद दोनों के बीच कोई लेन-देन या संबंध शेष नहीं रहे।
पत्नी और उसके परिजनों पर हमला करने का आरोप
मोहम्मद इस्लाम ने आरोप लगाया कि 15 सितंबर 2024 की रात, सना और उनके परिजन, जिनमें आबिद हुसैन, माजिद हुसैन, फैजान हुसैन, उवैस वारसी, मखदमू, असलम, और अनवर उनके घर पर आ धमके और 40 लाख रुपये की मांग की। मना करने पर उन्होंने घातक हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गंदी गालियां दी। मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि शोर सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए और उन्होंने मामले को शांत किया। एडीजी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।