किस्त जमा न होने पर सड़क पर रोककर किया हंगामा
गाड़ी मालिक फरीदपुर के गांव रायपुर हंस निवासी वीरप्रताप सिंह ने बताया कि वह रविवार की शाम 5 बजे लोडर गाड़ी से गांव के लोगों को लेकर मनौना धाम पर दर्शन करने जा रहा था। आंवला के रामनगर रोड पर कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी रोक ली और कागज मांगने लगे। पूछने पर वह लोग गाली देते हुए उसे मारपीट करने लगे। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग
फाइनेंस कंपनी के ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि इनकी दगंबई बढ़ती जा रही है। पीड़ित का कहना है कि सिर्फ एक किस्त जमा नहीं है। बाकी किस्तें समय पर अदा की गई हैं। फिर भी कंपनी वालों ने उसके साथ मारपीट की। कंपनी ने वसूली के नाम पर गुंडों को छोड़ रखा है। वह कोर्ट के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं।