पुलिस अफसर समेत 182 को मिले प्रशस्ति पत्र
मंत्री धर्मपाल सिंह ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पुलिस अफसरों, पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं और शहर के जिम्मेदार लोगों समेत 182 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इसमें एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव, सीओ आवंला नितिन कुमार, सीओ बहेड़ी अरुण कुमार के अलावा कई पुलिसकर्मी और अन्य लोग शामिल हैं।
कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुलिस टीम सम्मानित
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसएसपी अनुराग आर्य समेत पूरी टीम की प्रस्ंसा की, और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं एडीजी, आईजी और एसएसपी ने मंत्री धर्मपाल को स्मृति चिंह देकर स्वागत किया।
परेड टोली कमांडर को भी सम्मान
परेड करने वाली टोली में कमांडरों को भी मंत्री धर्मपाल सिंह में स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। जिसमें प्रथम परेड कमांडर एसपी देवेन्द्र कुमार, दित्तीय परेड कमांडर सीओ फरीदपुर आशुतोष, परेड टोली नंबर एक कमांडर हिरेन्द्र चौधरी, परेड टोली नंबर दो कमांडर रूची सोलंकी, परेड टोली नंबर तीन कमांडर देवेन्द्र सारस्वत, परेड टोली नंबर चार कमांडर विजल वीर सिंह, परेड टोली नंबर पांच कमांडर साहिल, परेड टोली नंबर छह कमांडर मोहित मावी, परेड टोली नंबर सात कमांडर अंकित चौहान, परेड टोली नंबर आठ कमांडर चंचल चौधरी, तृतीय परेड कमांडर चिंतामणी पांडे शामिल रहे।
कार्यक्रम में शामिल हुए कई स्कूलों के बच्चे
पुलिस लाइन के परेड मैदान में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली गाथाओं को याद किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राष्ट्रीय पर्व को यादगार बनाया। जिसके बाद सभी बच्चों को पुरुस्कार दिया गया।
मंत्री और एसएसपी की ओर से टीम को मिला 76 हजार का पुरुस्कार
कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने परेड करने वाली टीम को 51 हजार रुपये का पुरुस्कार देने की घोषण की है। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से हिस्सा लेने वाले एसपी लाइन, सीओ लाइन और आरआई समेत पूरी टीम को 25 हजार रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा की है।
ये रहे मौजूद
पुलिस लाइन में हुई परेड में पहुंचे एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविन्द्र कुमार एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा, सीडीओ जग प्रवेश, मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, विधायक संजीव अग्रवाल समेत कई जनप्रतिनिधि और बरेली के प्रबुद्ध वर्ग के सम्मानित लोग समेत सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी और उनके परिवार के लोग मौजूद रहे।
इस कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों ने दी धनराशि
मंत्री धर्मपाल ने पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए बनने वाली लाइब्रेरी के लिए 1 लाख रुपये और परेड में शामिल पुलिस कर्मियों को 51 हजार रुपये देने की घोषण की। सांसद छत्रपाल गंगवार ने लाइब्रेरी के लिए 5 लाख रुपये की घोषण की। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने पुलिस लाइन में लाइटों के लिए 12 लाख रुपये और लाइब्रेरी के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा ने बिथरी थाने की बाउंड्री वॉल बनने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। मेयर उमेश गौतम ने लाइब्रेरी में कम्प्यूटर और अन्य संसाधनों के लिए 15 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की है।
मंत्री धर्मपाल ने दिलाई शपथ
पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में मंत्री धर्मपाल सिंह ने एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य की उपस्थिति में उपस्थित लोगों को संविधान मं उल्लेखित संकल्प की शपथ दिलाई।