scriptबरेली के गिफ्ट शॉप में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का माल जलकर राख, जाने मामला | Patrika News
बरेली

बरेली के गिफ्ट शॉप में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का माल जलकर राख, जाने मामला

बारादरी क्षेत्र में एक गिफ्ट की दुकान में आग लग गई। जिसमें लाखों को सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन जब तक गाड़ी पहुंची तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था।

बरेलीJan 26, 2025 / 03:14 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र में एक गिफ्ट की दुकान में आग लग गई। जिसमें लाखों को सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन जब तक गाड़ी पहुंची तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। पीड़ित ने बताया कि आग लगने से उसे भारी नुकसान हुआ है।

देर से पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी

बारादरी थाना क्षेत्र में बनखंडी मंदिर रोड पर स्थित राज गिफ्ट गैलरी में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर विभाग को सूचना दी। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान पूरी तरह से जल चुका था।

विभागीय अफसरों को दावा आग पर पाया काबू

फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक जांच में सामने आया है कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है।

Hindi News / Bareilly / बरेली के गिफ्ट शॉप में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का माल जलकर राख, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो