अचानक तबियत बिगड़ी और हो गई मौत
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक कमलीवाले वाले पागल बाबा अमेठी जिले के रहने वाले थे। वो संभल के कैली थाना क्षेत्र के बेनीपुर में पंच-अग्नि तपस्या कर रहे थे। इसी दौरान बाबा की मौत हो गई है। वहीं इस मामले पर मजिस्ट्रेट विनय मिश्रा ने बताया कि बीते रविवार को साधु की तबियत अचानक खराब हो गई। तबियत खराब होने की स्थिति में साधु बाबा को स्थानीय लोग जिला अस्पताल ले जा रहे थे इसी बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पागल बाबा 23 बार कर चुके थे इस तरह की तपस्या
साधु की मौत के बाद संभल जिला प्रशासन ने बताया कि बाबा ने जिले के 23 भिन्न-भिन्न जगहों पर इसी तरह से तपस्या की थी। लेकिन इस बार दुर्भाग्यवस बाबा की मौत हो गई।
लोग उठा रहे संभल प्रशासन पर सवाल
वहीं संभल प्रशासन से आदेश मिलने को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतनी प्रंचड और भीषण गर्मी में प्रशासन ने कमलीवाले बाबा को आग जलाकर तपस्या करने की अनुमति किस आधार पर दे दी।